Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: बॉलीवुड अभिनेता शारुख खान का पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ हुआ वायरल

0 783

फैक्ट चेक: बॉलीवुड अभिनेता शारुख खान का पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ हुआ वायरल

 

भारतीय सिनेमा में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहरुख़ खान की एक फिल्म ‘पठान’ रिलीज़ होने वाली हैं, इससे पहले इस मूवी के एक गाने में अभिनेत्री द्वारा पहने गए भगवा रंग के कपड़ों को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की कॉन्ट्रोवर्सीज चल रही हैं। ऐसे में कई लोग सोशल मीडिया पर पठान मूवी के बहिष्कार का अभियान चला रहा हैं। इसी क्रम में इन दिनों सोशल मीडिया पर मूवी में मेन किरदार निभा रहे अभिनेता शाहरुख़ खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में शाहरुख़ खान पाकिस्तान के क्रिकेटर्स के से जीत की बात करते हुए कहते है कि, .एक बात मैं आप लोगों को बताना चाह रहा हूं। मेरे वालिद एक्चुअली पाकिस्तान के पेशावर से हैं। “मैं भी एक पठान हूं जब पाकिस्तान जीतता है तो मुझे लगता है कि मेरा वालिद जीत गया “

इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर अभिनेता शाहरुख़ खान की मूवी के बहिष्कार की बात की जा रही है। फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर का हिंदी भाषा में लिखा गया है मै भी एक पठान हूं जब पाकिस्तान जीतता है तो मुझे लगता है कि मेरा वालिद जीत गया दोस्तों अब इस पाकिस्तानी प्रेमी की फिल्म “पठान” के रिलीज होने का इंतजार है इस पठान को ऐसा मजा चखाओ की यहाँ का खाना और वहां का गाना भूल जाय”

 

फेसबुक वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

 

फैक्ट चेक: 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो हमे देखने में कुछ पुराना लगा। इसलिए हमने वीडियो की सच्चाई जानने के लिए पड़ताल की। इस दौरान हमने वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो क्लिप यूट्यूब के Bollywood king Andy नामक चैनल पर मिला।  जिसे फरवरी 17, 2017 को अपलोड किया गया था।

वीडियो को देखने पर हमने जाना कि अभिनेता शाहरुख़ खान एक कार्यक्रम को होस्ट कर रहे थे। जिसमें भारतीय और पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पुराने खिलाडी मौजूद थे। कार्यक्रम के होस्टिंग के दौरान शाहरुख़ कहते हैं है कि मेरे वालिद  पाकिस्तान (पेशावर) से हैं। मैं भी पठान हूं, लगता नहीं हूं, तबियत मेरी नासाज रहती है, लेकिन मैं भी पठान हूं। थोड़ी हाइट कम है मेरी। और ये मैं कोई विवाद खड़ा करने के लिए नहीं कह रहा। जब आप लोग जीतते हैं तो मुझे लगता है वालिद की साइड जीत गई, और जब हमारी इंडिया जीत गई तो लगता है कि अम्मी की साइड जीत गई। उन्होंने आगे यह भी कहा कि मेरे वालिद का इंतकाल बहुत जल्दी हो गया वर्ना मैं चाह रहा था कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की महिलाओं से भी शादी कर लेते तो सारी साइड जीतती तो मैं खुश रहता।

इसके बाद यह वीडियो असल में कब का है यह जानने के लिए हमने गूगल पर बारीकी से खोजना शुरू किया। जिसके बाद हमें dailymotion नामक वेबसाइट पर इस कार्यक्रम के कई वीडियो प्राप्त हुए। जिन्हें आज से 15 साल पहले यानी 2007 में अपलोड किया गया था।

 

ऐसे में वायरल क्लिप वाला वीडियो भी हमें इन्हीं वीडियो की सूची में मिला। इस दौरान वायरल क्लिप वाले वीडियो को प्राप्त वीडियो की सूची के पार्ट 3 में देखा जा सकता है।

पड़ताल के दौरान हमें मिले तथ्यों से यह पता चला कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि 15 साल पुराना है। साथ ही वायरल वीडियो क्लिप अधूरी जानकारी के साथ शेयर किया गया है। यह सच है कि बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने इस कार्यक्रम के दौरान क्रिकेट में पाकिस्तानी टीम के जीतने पर खुशी मिलने की बात कही थी, लेकिन इसके साथ ही वीडियो में आगे उन्होंने भारत के जीतने पर भी खुश होने की भी बात कही थी।