फैक्ट चेक : उत्तर प्रदेश बीजेपी से 20 विधायकों के इस्तीफे की एक साल पुरानी खबर हालिया दिनों में हो रही है वायरल, जाने पूरा सच
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो एक टीवी न्यूज़ का है। जहां एक न्यूज़ एंकर उत्तर प्रदेश भाजपा से 20 विधायकों के इस्तीफ़ा देने की खबर होने की जानकारी दे रहा है। इसके साथ ही वीडियो में बीजेपी विधायक मुकेश वर्मा द्वारा दिए गए इस्तीफे की भी जानकारी दी जा रही है। फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन के साथ लिखा गया है “Breaking News / मुकेश वर्मा का बड़ा दावा। बीजेपी छोड़ेंगे 20 विधायक आज ! बीजेपी 5 फ़ीसदी लोगों की पार्टी है।”
फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।
फैक्ट चेक:
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर हमने देखने पर पुरानी लगी। इसलिए खबर की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। पड़ताल के दौरान हमने सबसे पहले यह जानने का प्रयास किया कि क्या हाल ही में विधायक मुकेश वर्मा ने भाजपा छोड़ने का कोई एलान किया या नहीं। इस दौरान हमें जागरण की वेबसाइट पर जनवरी 13, 2022 को छपे लेख में वायरल खबर से संबंधित एक जानकारी मिली।
लेख के मुताबिक विधायक डॉ. मुकेश वर्मा ने साल 2022 में उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के पहले ही छोड़ दी थी। लेख के मुताबिक शिकोहाबाद से भाजपा विधायक डा. मुकेश वर्मा ने जनवरी 13,2022 की सुबह लखनऊ में पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इस दौरान उन्होंने भाजपा पार्टी पर विधायक डा.वर्मा ने पिछड़े और दलितों के अपमान का आरोप लगाया था।
प्राप्त जानकारी से हमें इस बात की जानकारी हो गयी कि यह खबर हालिया दिनों की नहीं। इसलिए वायरल खबर की सटीक जानकारी के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से तथ्यों को खंगालना शुरू किया। इस दौरान हमें वायरल खबर की न्यूज़ क्लिप टीवी नाइन भारत वर्ष के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला।
यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो वाली खबर जनवरी 14, 2022 को अपलोड किया गया था। यूट्यूब चैनल पर प्राप्त वीडियो से हमें पता चला कि शिकोहाबाद विधायक डॉ. मुकेश वर्मा संग पार्टी के 20 विधायकों के इस्तीफे वाली खबर पुरानी है।
पड़ताल के दौरान उपरोक्त मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल खबर हालिया दिनों की नहीं बल्कि पुरानी है। हाल ही में भाजपा पार्टी से ऐसे किसी भी विधायक के इस्तीफे की खबर सामने नहीं आ रही है।