फैक्ट चेक: दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले की नहीं है यह तस्वीर, पुरानी तस्वीर के साथ भ्रामक दावा वायरल
बीते दिनों छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में जवानों की एक गाड़ी पर नक्सलियों ने हमला बोल दिया। इस ब्लास्ट में करीब 11 जवान शहीद हो गए। सोशल मीडिया यूजर्स एक तस्वीर के जरिये यह दावा कर रहे हैं कि यह दंतेवाड़ा में हुए हाल के हमले की तस्वीर है।
फसेबूक के वायरल पोस्ट को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि, ‘छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला हुआ है। थाना अरनपुर क्षेत्र में नक्सलियों ने डीआरजी की टीम पर हमला कर दिया। इसमें 11 जवान शहीद हो गए हैं। 6-7 जवानों के घायल होने की भी सूचना है। ताजा जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच अभी भी मुठभेड़ जारी है।’
फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।
फैक्ट चेक:
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल की हमने जाना कि वायरल तस्वीर हालिया दिनों की बल्कि साल 2013 नहीं है।
दंतेवाड़ा में जवानों की गाड़ी पर हुए हमले के बाद वायरल हुई इस तस्वीर का सच पता करने के लिए हमने इसे गूगल रिवर्स की मदद से खोजा। इस दौरान हमें जून 08, 2013 को इंडिया टुडे द्वारा प्रकाशित एक खबर प्राप्त हुई। इस खबर में वायरल हो रही तस्वीर को प्रकाशित किया गया है। खबर में बताया गया है कि छत्तीसगढ़ में नक्सली कमांडर उधम सिंह की एक एनकाउंटर में मौत हो गई थी।
पुष्टि के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें बीबीसी की वेबसाइट मई 31, 2013 में प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि किस तरह से बस्तर में हुए नक्सली हमले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विद्याचरण शुक्ल सहित करीब 28 लोगों की मौत हो गई थी। इस खबर में भी वायरल तस्वीर को प्रकाशित किया गया है। इस तरह से यह साबित होता है कि वायरल तस्वीर का दंतेवाड़ा में हुए हाल के हमले से कोई वास्ता नहीं है।
इस तरह हमारी पड़ताल में यह साफ़ हो जाता है कि जिस तस्वीर को दंतेवाड़ा में जवानों पर हुए हालिया हमले का बताकर वायरल किया जा रहा है असल में वह तस्वीर करीब 10 साल पुरानी है। पुरानी तस्वीर के जरिये सोशल मीडिया पर भ्रामक दावा वायरल है।