फैक्ट चेक: रेलवे की पटरियों से छेड़छाड़ करते हुए बच्चों का यह वीडियो भारत का नहीं, जानें पूरा सच
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी वायरल हो रहा है। वीडियो में कुर्ता पैजामा पहने हुए कुछ बच्चों को ट्रेन की पटरी से कुछ छेड़छाड़ करते हुए देखा जा सकता है। इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि समुदाय विशेष के यह बच्चे ट्रेन की पटरी से छेड़छाड़ करते हैं जिसके चलते ट्रेन में सफर करने वाले सैकड़ों लोगों की जान खतरे में पड़ जाती है।
दरअसल, पिछले कुछ महीनों में भारत में ट्रेन हादसों की खबर में कई गुना वृद्धि हुई है। जिसके चलते रेलवे सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ती जा रही हैं। 18 जुलाई को चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ रेल हादसा हुआ था, जिसमें चार लोगों की मौत हुई थी और 31 लोग घायल हुए थे। वहीं गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की आठ बोगियां पलट गई थीं, जिससे तीन यात्रियों की मौत हो गई थी। इसी के साथ झारखंड के बाराबांबू के पास हावड़ा-मुंबई मेल दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी और 20 से ज़्यादा लोग घायल हो गए थे। आलम यह है कि वर्ष 2024 की पहली छमाही में भारतीय रेलवे पर सात बड़ी दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें चार रेलगाड़ियां पटरी से उतर गईं।
इन्हीं रेल हादसों से जोड़कर वायरल वीडियो शेयर किया जा रहा है। फेसबुक पर वायरल वीडियो को हालिया दिनों में शेयर कर अंग्रेजी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि “Children of a particular cult removing railway fishplates with the aim of the mass slaughter of innocents.” वायरल वीडियो को #India हैशटैग के साथ शेयर किया जा रहा है।
हिंदी अनुवाद- “एक विशेष पंथ के बच्चे निर्दोष लोगों के सामूहिक वध के उद्देश्य से रेलवे फिशप्लेट हटा रहे हैं।”
फेसबुक के वायरल पोस्ट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।
फैक्ट चेक:
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने पर हमें इसके पुराने होने की आशंका हुई, जिसके बाद हमें वायरल वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल लेंस के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो CCTV World नामक यूट्यूब चैनल पर मिला, जिसे दिसंबर 06, 2023 को अपलोड किया गया था।
उपरोक्त प्राप्त यूट्यूब चैनल पर मिले वीडियो के कैप्शन में दी गयी जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो सरताज खान रेलवे फाटक के पास का है। इसके बाद जब हमने गूगल पर इस लोकेशन को सर्च तो हमने जाना कि यह जगह पाकिस्तान के कराची में है।
इसके बाद पुष्टि के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो The Karachi Exposer नामक फेसबुक पेज पर वायरल वीडियो मिला जिसे दिसंबर 06, 2023 को अपलोड किया गया था। यहाँ वीडियो के कैप्शन को उर्दू भाषा में लिखा गया था।
गूगल ट्रांसलेटर की सहायता से हमने जाना कि उसमे लिखा गया है कि “सर ताज खां फाटक, बॉट बेसिन चौक के पास बच्चे रेलवे ट्रैक की फिश प्लेट खोलकर कबाड़ी वाले को बेच देंगे, जो गैरकानूनी काम है। बच्चे रेलवे लाइन की पटरियों के नट बोल्ट खोलकर बैग में रख रहे हैं। जबकि इनके पीछे एक बड़ा माफिया है जो इन पुराने सामानों को खरीदता है। पाकिस्तान में नशेड़ियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए। यदि नशेड़ी नहीं होंगे तो चोरी भी नहीं होगी। पाकिस्तान सरकार को तुरंत इस पर एक्शन लेना चाहिए। कितनी जानें चली गईं। दुर्घटनाओं से बचने के लिए ऐसे घिनौने नशेड़ियों को तुरंत पकड़ा जाना चाहिए। ”
पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि दिसंबर साल 2023 के दौरान का है। साथ ही यह वीडियो भारत का नहीं बल्कि पाकिस्तान के कराची का है।