फरीदाबाद: सोशल मीडिया पर एक फेमस इंफ्लुएंसर का वीडियो इन दिनों सुर्खियों में है जिसका नाम रजत दलाल बताया जा रहा है… ऐसे पहली बार नहीं जब रजत किसी कॉन्ट्रोवर्सी में ना फंसे हो लेकिन इस बार का मामला कुछ अलग है. हरियाणा की व्यस्त सड़क पर कथित तौर पर लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए रजत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियों ने रजत को एक बार फिर सुर्खियों में घेर लिया है.
दरअसल एक्टिविस्ट दीपिका नारायण भारद्वाज द्वारा एक्स पर साझा किए गए इस वीडियो में रजत को लगभग 140 किमी/घंटा की रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए देखा जा सकता है, जबकि रजत को उसके दोस्तों द्वारा गाड़ी को धीमे चलाने की सलह भी दी जा रही है. वहीं इस वीडियो में तेज रफ्तार गाड़ी चलाने के दौरान एक बाइक सवाल को टक्कर मारते हुए भी देखा जा रहा है.
“GIR GAYA KOI BAAT NAHI. YE TO HAMARA ROZ KA KAAM HAI “
Habitual Offender #RajatDalalPsycho hits a biker while driving at a speed of 143Kmph on a busy inner city highway
PLZ IDENTIFY ROAD & TAG COPS@dtptraffic @FBDPolice @police_haryana @cmohry @noidatraffic @gurgaonpolice pic.twitter.com/RD2sEQVsnd
— Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) August 29, 2024
इसके बाद से ही यह वीडियो काफी वायरल हुआ क्योंकि टक्कर मारने के बाद रजत दलाल ने जो कहा, उसे सुन लोगों का पारा चढ़ गया है. टक्कर मारने के बाद वीडियो में उसे यह कहते हुए सुना जा सकता है, “वो गिर गया, कोई बात नहीं. रोज़ बाइकर का यही काम है मैडम.” इस घटना के पूरे वीडियो को कार में ही पिछली सीट पर बैठा एक शख्स रिकॉर्ड कर रहा था.
हालांकि रजत दलाल ने इस वायरल वीडियो के बाद अपना एक वीडियो पोस्ट किया, वीडियो में रजत ने कहा, मुझे नहीं पता यह वीडियो कहां से लीक हुआ मुझे फंसाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने आगे कहा, मेरे पास मेरा सोशल मीडिया अकाउंट नहीं है… और यह वीडियो अभी का नहीं बहुत पहले का है. मैने यह गाली-गलौंच, लड़ाई झगड़ा सब पीछे छोड़ दिया है.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई. फ़रीदाबाद पुलिस ने कहा, “प्रशासन ने इस घटना का स्वत: संज्ञान लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है. जांच चल रही है. दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.”
This video has come to the notice of the district administration and Faridabad police. Although no complaint has been made to the police in this matter. But the police administration has taken cognizance of this incident on its own and started action. The investigation is going…
— DC Faridabad (@DC_Faridabad) August 30, 2024