फैक्ट चेक: कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा के इंटरव्यू का आधा-अधूरा वीडियो भ्रामक दावे के साथ हुआ वायरल, जानें पूरा सच
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो हरियाणा कांग्रेस यूनिट के नेता दीपेंद्र हुड्डा के एक इंटरव्यू का है, जहां पत्रकार अजित अंजुम उनसे कुछ सवाल करते हुए नज़र आरहे हैं। इसी दौरान अजित अंजुम एक अखबार की खबरों के हवाले उनसे कहते हैं कि हरियाणा में तो भारतीय जनता पार्टी नॉन स्टॉप विकास कर रही है। इसी दौरान अजित अंजुम की इस बात पर कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा कहते हैं कि “मैं आप की इस बात से सहमत हूँ” सोशल मीडिया पर उनकी इसी बयान के क्लिप को शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने यहाँ माना कि भाजपा ने हरियाणा में नॉन स्टॉप विकास किया है।
फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि “दीपेंद्र हुड्डा ने भी मान लिया है कि भाजपा सरकार में हरियाणा नॉनस्टॉप विकास कर रहा है।दीपेंद्र हुड्डा जी ये बात अपने पिता जी और पूरी कांग्रेस पार्टी को भी समझा दीजिए।”
फेसबुक के वायरल पोस्ट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।
फैक्ट चेक:
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो अधूरा है और इसे भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखने पर हमें इसके भ्रामक होने का शक हुआ। इसलिए सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। सबसे पहले हमने वायरल वीडियो कब का है? यह जनन्ने के हमने कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा के आधिकारिक एक्स हैंडल को खंगाला। जिसके बाद हमें उनके इस इंटरव्यू की एक क्लिप अगस्त 30, 2024 को किए गए एक पोस्ट में मिली। जहां उन्हें भाजपा पर कई मामलों को लेकर टिप्पणी करते हुहे देखा जा सकता है।
भाजपा वालों, विज्ञापनबाजी नहीं चलेगी; काम दिखाओ, जवाब दो, हिसाब दो#अक्टूबर_चार_भाजपा_बाहर#AaRahiHaiCongress#हरियाणा_माँगे_हिसाब#HaryanaMaangeHisaab pic.twitter.com/TDqHWV5WYL
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) August 30, 2024
उपरोक्त मिले पोस्ट से हमने यहाँ जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का ही है, इसी जानकारी के आधार पर हमने गूगल पर बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें पत्रकार अजित अंजुम के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा का इंटरव्यू मिला। जिसे अगस्त 25, 2024 को अपलोड किया गया था।
उपरोक्त प्राप्त यूट्यूब वीडियो को करीब 17 मिनट 22 सेकंड तक देखने पर वायरल वीडियो क्लिप का हिस्सा शुरू हुआ। वायरल वीडियो क्लिप का पूरा वीडियो देखने पर हमने जाना कि कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा इस दौरान व्यंग्यात्मक तौर पर अजित अंजुम के सवाल का जवाब देते हुए कहते हैं, “मैं सहमत हूं”। वीडियो को आगे तक देखने पर हमने जाना कि हुड्डा ने यहां बीजेपी के नॉनस्टॉप हरियाणा के नारे पर तंज कसा और अपने जवाब में कहा कि “हरियाणा बेरोजगारी में नॉनस्टॉप, क्राइम में नॉनस्टॉप, नशे में नॉनस्टॉप, किसान के उत्पीड़न में नॉनस्टॉप, गरीब के उत्पीड़न में नॉनस्टॉप, हरियाणा के युवाओं का विदेशों में पलायन पर नॉनस्टॉप और सभी वर्गों पर लाठीचार्ज में हरियाणा नॉनस्टॉप है। इसके अलावा दीपेंद्र और भी कई मुद्दों पर हरियाणा सरकार पर तंज कसते हैं।”
पड़ताल के दौरान उपरोक्त मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो अधूरी जानकारी के साथ वायरल किया जा रहा है, दरअसल कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा अपने बयान में भाजपा के ‘हरियाणा नॉनस्टॉप’ के नारे पर तंज कास रहे थे, जिसकी अधूरी क्लिप शेयर की जा रही है।