Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: मुस्लिम सब्जी विक्रेता का पुराना वीडियो हालिया दिनों में गलत सन्दर्भ में हुआ वायरल

0 1,680

फैक्ट चेक: मुस्लिम सब्जी विक्रेता का पुराना वीडियो हालिया दिनों में गलत सन्दर्भ में हुआ वायरल

 

सोशल मीडिया पर मुस्लिम पोशाक वाले एक व्यक्ति का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में व्यक्ति को गटर वाले पानी से सब्जियों को धोते हुए देखा जा सकता है। वीडियो से प्रतीत होता है कि मुस्लिम पोशाक वाला व्यक्ति एक फुटकर सब्जी विक्रेता है। इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर इन दिनों को शेयर कर हिन्दू-मुस्लिम एकता पर तंज कसा जा रहा है।

वीडियो को फेसबुक पर हिंदी भाषा के कैप्शन के साथ शेयर कर लिखा गया है।  “मुबारक हो… बहुत मेहनत करके हिंदू बस्तियों में ताज़ा पौष्टिक सब्जियां बेचने जाते आपके प्यारे भाईजान, अब्बाजान, चचाजान…. थूक वाले खाद्य पदार्थों से 4 कदम आगे”.

 

 

फेसबुक वायरल पोस्ट लिंक यहाँ देखें।

 

फैक्ट चेक: 

 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से पता चला वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं साल 2020 का है।

इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर अपनी पड़ताल आरम्भ की। सबसे पहले हमने वीडियो को InVid टूल के सहायता से कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया।

जिसके बाद हमें वायरल वीडियो से मेल खाती कुछ तस्वीरें News18 की वेबसाइट पर 13 मार्च, 2020 को छपे एक लेख में मिली। लेख में वायरल वीडियो की खास जानकारी नहीं मिली, लेकिन में दी गयी जानकारी के मुताबिक यह वीडियो साल 2020 के दौरान का है।

वायरल वीडियो की ठोस जानकारी के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया। जिसके बाद हमें वायरल वीडियो मुंबई तक नाम के फेसबुक पेज पर मिला। पेज पर वायरल वीडियो को मार्च 02,2020 को अपलोड किया गया था।

 

मुंबई तक के फेसबुक पेज पर अपलोड 1 मिनट 41 सेकंड के इस वीडियो से जानकारी मिली कि वायरल वीडियो की यह घटना साल 2020 के दौरान की है, जो मुंबई से सटे ठाणे जिले के भिवंडी इलाके में हुई थी। वीडियो के अंत देखा जा सकता है कि सब्जी विक्रेता सीवर के पानी से सब्जी धोने की बात को स्वीकार्य करता दिख रहा है और कह रहा है कि, भाईजान वो माल फेंक दिया। वीडियो के आखिरी में देखा जा सकता है कि आसपास के लोगों ने सब्जी विक्रेता के ठेले से सब्जियां भी फेंक दी ।

साथ ही, हमें न्यूज़ 18 की मराठी भाषा की वेबसाइट पर मामले से संबंधित एक और खबर मिली। गूगल ट्रांसलेशन की सहायता से हमने जाना कि सब्जी विक्रेता का सब्जी वाला ठेला पलट गया था, जिसके कारण वह गिरी हुई सब्जियों को उठा कर वापस ठेले में रख रहा था। वेबसाइट में सब्जी विक्रेता के हवाले बताया गया है कि विक्रेता का मकसद गिरी हुई सब्जियों को उठाना था ना कि उन सब्जयों को गटर के पानी से धोने का।

पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से पता चला कि वायरल वीडियो की यह घटना साल 2020 के दौरान की है जो महाराष्ट्र के ठाणे जिले से सटे भिवंडी इलाके में घटित हुई थी। वीडियो का हालिया दिनों से कोई संबंध नहीं है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.