Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: भारत के मदरसे का नहीं है पिस्तौल से ट्रेनिंग करते इस मुस्लिम बच्चे का यह वीडियो

0 1,368

फैक्ट चेक: भारत के मदरसे का नहीं है पिस्तौल से ट्रेनिंग करते इस मुस्लिम बच्चे का यह वीडियो

 

सोशल मीडिया पर इन दिनों समुदाय विशेष को लेकर कई तरह के दावे वायरल हो रहे हैं, ऐसे ही समुदाय विशेष से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों शेयर हो रहा है। जहां एक व्यक्ति को समुदाय विशेष के बच्चों को पिस्तौल चलाने की ट्रेनिंग देते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो भारत के एक मदरसे का है।

वीडियो को फेसबुक पर शेयर करते हुए हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा जा रहा है,”गजवा ऐ हिन्द” के लिऐ , “मदरसे”में तैयार किए जा रहे मुस्लिम नौनिहाल !. मदरसे बंद नहीं हुऐ तो भारत जल्दी ही बनेगा पाकिस्तान

 

 

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

फैक्ट चेक: 

इंटरनेट पर शेयर किए जा रहे इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो भारत के एक मदरसे है, लेकिन वायरल वीडियो में बोली जा रही भाषा को सुनने पर हमें वीडियो के भारत का नहीं बल्कि किसी अन्य देश से होने की आशंका हुई। जिसके बाद हमने वायरल वीडियो की असलियत जानने के लिए खोजना शुरू किया।

जिसके बाद हमें वायरल वीडियो से मेल खाती एक तस्वीर The Guardian की वेबसाइट पर 05 मार्च, 2016 को छपे एक लेख में मिली। लेख में छपी जानकारी के मुताबिक यह तस्वीर अफगानिस्तान के कुनार प्रान्त की है। जहां बच्चों को पिस्तौल चलना सिखाया जा रहा था।

वेबसाइट पर प्राप्त तस्वीर को वायरल वीडियो के एक दृश्य में देखा जा सकता है।

 

पुष्टि के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से तफ्तीश की। इस दौरान वायरल वीडियो से मिलता-जुलता एक और दृश्य हमें PBS frontline नामक वेबसाइट पर पोस्ट हुई एक तस्वीर में मिला। वेबसाइट पर इस तस्वीर को नवंबर 17, 2015 को अपलोड किया गया था। यहां भी वायरल तस्वीर की जानकारी देते हुए बताया यह दृश्य अफगानिस्तान से है जहां बच्चों को पिस्तौल चलनी सिखाई जा रही है।

 

पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से पता चला कि वायरल वीडियो पुराना है साथ ही इसका भारत से कोई संबंध नहीं है यह वीडियो अफगानिस्तान से है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.