Hindi Newsportal

LSG के खिलाफ धोनी ने रचा इतिहास, बने दुनिया के पहले खिलाड़ी

8

आईपीएल 2025 का 30वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स औ चेन्नई सुपर किंग्स के बीच लखनऊ स्थित भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जहां धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच विकेट से जीत हासिल की. इस जीत के दौरान माही ने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की.

 

लखनऊ के खिलाफ चेन्नई ने जीत हासिल की और इस जीत की वजह बने महेंद्र सिंह धोनी. धोनी को इस मुकाबले में ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार मिला. इसी के साथ वह आईपीएल के इतिहास में ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार पाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं. धोनी की मौजूदा उम्र 43 साल और 282 दिन है.

आईपीएल में ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड पाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

  • 43 साल और 280 दिन – एमएस धोनी – बनाम एलएसजी – लखनऊ – 2025
  • 42 साल और 208 दिन – प्रवीण तांबे – बनाम केकेआर – अहमदाबाद – 2014
  • 42 साल और 198 दिन – प्रवीण तांबे – बनाम आरसीबी – अबू धाबी – 2014

 

धोनी का आईपीएल करियर 

महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में खबर लिखे जाने तक कुल 271 मुकाबलों में हिस्सा लिया है. इस बीच 236 पारियों में 39.22 की औसत से वह 5373 रन बनाने में कामयाब हुए हैं. आईपीएल में उनके नाम 24 अर्धशतक दर्ज है. यहां उनकी व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 84 रनों की है. आईपीएल में धोनी के बल्ले से क्रिकेट प्रेमियों को अबतक 373 चौके और 260 छक्के देखने को मिले हैं.

If you want to fact-check any story, WhatsApp it now on +91 11 7127 9799 or Click Here

 

You might also like

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.