Hindi Newsportal

चहल की आरजे महवश  के साथ वायरल हुई वीडियो पर धनश्री ने साधा निशाना, शेयर कर डाली इंस्टाग्राम पर यह स्टोरी

5

धनश्री वर्मा काफ़ी समय से भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ तलाक को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. ऐसे में एक बार फिर धनश्री वर्मा अपने सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से टॉक ऑफ़ द टाउन बन गयी है. दरअसल चहल को दुबई में भारत बनाम न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आरजे महवश के साथ देखा गया था. दोनों की तस्वीरें और वीडियोज भी जमकर वायरल हुई थी.

रविवार को फोटोज वायरल होने के बाद ही सोमवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर धनश्री ने एक मैसेज शेयर किया, जिसमें लिखा था: “महिला को दोष देना हमेशा से फैशन में रहा है.” (Blaming the woman has always been in fashion) इस पोस्ट ने तुरंत सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. इस पोस्ट के बाद उनके डिवोर्स की अटकलें तेज होने लगी है.

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब चहल और महवश को एकसाथ देखा गया है। जनवरी में, उनके क्रिसमस सेलिब्रेशन की एक तस्वीर ऑनलाइन सामने आई थी, जिससे डेटिंग की अफवाहें उड़ी थीं। पर महवश ने इन खबरों का खंडन किया था. इसी बीच धनश्री भी आए-दिन अपने इंस्टाग्राम के ज़रिए कई ऐसे पोस्ट कर रही है जिससे फैंस उनको लेकर काफ़ी चिंतिंत भी हो रहे है.कुछ हफ़्ते पहले, धनश्री ने एक और मेसेज शेयर किया था, जिसमें उन्होंनें लिखा था, “मैं आसानी से टूटने वाली नहीं हूँ.”

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा 2020 में विवाह के बंधन में बंधे थे. हालांकि, शादी के चार साल बाद दोनों के बीच दरार आने की खबरें फैलने लगी. अभी दोनों पक्षों के ओर से तलाक की ख़बर पर मुहर नहीं लगी है. पर दोनों के सोशल पोस्ट और अनफॉलो करने के आधार पर यह कहना ग़लत नहीं होगा की दोनों के बीच कुछ सही भी नहीं है.

You might also like

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.