Fraud and Scam

दिल्ली पुलिस ने पकड़ा बड़ा इंटरनेशनल साइबर फ्रॉड गैंग, 4.25 करोड़ की ठगी का पर्दाफाश

दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन ठगी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में पाँच लोगों को गिरफ्तार किया है, जो ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट स्कीम के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपए ठग रहे थे। यह गैंग विदेशों, खासकर कंबोडिया से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।

दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अमित गोयल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में विक्रम (हरियाणा), मुकुल (पंजाब), अक्षय (हिमाचल प्रदेश), हरी किशन (हरियाणा) और मांगी सिंह (राजस्थान) शामिल हैं। ये सभी अलग-अलग राज्यों से ऑपरेट कर रहे थे और विदेशी साइबर अपराधियों के संपर्क में थे।

 

जांच में सामने आया है कि इस गैंग का मास्टरमाइंड मांगी सिंह था, जो ‘ATPay’ नाम के टेलीग्राम ग्रुप के ज़रिए कंबोडिया में बैठे ठगों के साथ मिलकर ठगी को अंजाम दे रहा था। एक पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसने इस गिरोह की झांसे में आकर करीब ₹10.7 लाख गंवा दिए।

 

पुलिस जांच में पता चला है कि ठगे गए पैसे कई बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए और फिर उन्हें क्रिप्टोकरेंसी में बदलकर कंबोडिया भेजा गया, जिससे पैसों का पता लगाना मुश्किल हो गया।

 

छापेमारी के दौरान पुलिस ने 13 मोबाइल फोन, 8 सिम कार्ड, 9 चेकबुक, 3 रजिस्टर और एक लैपटॉप जब्त किया है, जिनका इस्तेमाल अपराध में किया गया था।

 

डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और अब पुलिस गैंग के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क और अन्य खातों की जांच कर रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस गिरोह के तार अन्य साइबर अपराधी गिरोहों से तो नहीं जुड़े हैं।

Show More

न्यूज़ मोबाइल ब्यूरो

"न्यूज़ मोबाइल हिंदी" एक डिजिटल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है जो पाठकों को ताज़ा ख़बरें, गहन विश्लेषण और अपडेट सरल हिंदी में उपलब्ध कराता है। यह राजनीति, खेल, तकनीक, मनोरंजन और बिज़नेस जैसे विषयों पर समाचार प्रस्तुत करता है। साथ ही, इसमें फ़ैक्ट चेक (Fact Check) सेक्शन भी है, जिसके ज़रिए झूठी या भ्रामक ख़बरों की सच्चाई सामने लाकर पाठकों को विश्वसनीय और सही जानकारी दी जाती है। इसका मक़सद है—समाचारों के बीच तथ्य और अफ़वाह में स्पष्ट अंतर दिखाना।
Back to top button