दिल्ली पुलिस ने पकड़ा बड़ा इंटरनेशनल साइबर फ्रॉड गैंग, 4.25 करोड़ की ठगी का पर्दाफाश

दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन ठगी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में पाँच लोगों को गिरफ्तार किया है, जो ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट स्कीम के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपए ठग रहे थे। यह गैंग विदेशों, खासकर कंबोडिया से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अमित गोयल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में विक्रम (हरियाणा), मुकुल (पंजाब), अक्षय (हिमाचल प्रदेश), हरी किशन (हरियाणा) और मांगी सिंह (राजस्थान) शामिल हैं। ये सभी अलग-अलग राज्यों से ऑपरेट कर रहे थे और विदेशी साइबर अपराधियों के संपर्क में थे।
जांच में सामने आया है कि इस गैंग का मास्टरमाइंड मांगी सिंह था, जो ‘ATPay’ नाम के टेलीग्राम ग्रुप के ज़रिए कंबोडिया में बैठे ठगों के साथ मिलकर ठगी को अंजाम दे रहा था। एक पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसने इस गिरोह की झांसे में आकर करीब ₹10.7 लाख गंवा दिए।
पुलिस जांच में पता चला है कि ठगे गए पैसे कई बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए और फिर उन्हें क्रिप्टोकरेंसी में बदलकर कंबोडिया भेजा गया, जिससे पैसों का पता लगाना मुश्किल हो गया।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने 13 मोबाइल फोन, 8 सिम कार्ड, 9 चेकबुक, 3 रजिस्टर और एक लैपटॉप जब्त किया है, जिनका इस्तेमाल अपराध में किया गया था।
डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और अब पुलिस गैंग के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क और अन्य खातों की जांच कर रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस गिरोह के तार अन्य साइबर अपराधी गिरोहों से तो नहीं जुड़े हैं।




