Hindi Newsportal

Cyclone Sitrang: कहर बरपा सकता है चक्रवात ‘सितरंग’, IMD ने जारी किया अलर्ट

IMD: File Photo
0 545

Cyclone Sitrang: कहर बरपा सकता है चक्रवात ‘सितरंग’, IMD ने जारी किया अलर्ट

आज सोमवार को मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि पश्चिम बंगाल में भारी बारिश हो सकती है। यहाँ चक्रवात सितरंग के प्रभाव से बंगाल, ओडिशा के सहित कई तटीय राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। इस दौरान समुद्री लहरें भी उठेंगी।

IMD ने कहा कि चक्रवाती तूफान ‘सीतरंग’ आज सुबह 3.17 बजे सागर द्वीप से लगभग 520 किमी दक्षिण और बांग्लादेश में बारिसल से 670 किमी दक्षिण पश्चिम में स्थित है। इसके उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने और अगले 12 घंटों में एक भीषण चक्रवाती तूफान के तेज होने की आशंका है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। पश्चिम बंगाल और ओडिशा में बारिश होने के आसार हैं। सबसे ज्यादा असर सुंदरबन और पूर्वी मिदनापुर के तटीय इलाकों पर पड़ सकता हैं।

आईएमडी के बयान में कहा गया है, “पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे सटे पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान और इसके गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना के कारण मछुआरों को सलाह दी जाती है कि वे 25 अक्टूबर 2022 तक समुद्र में न जाएं।”