IPL 2025 का 30वां मुकबाला चेन्नई सुपर किंग्स के नाम रहा जहां धोनी ब्रिगेडियर्स ने लखनऊ को 5 विकेट से हराकर इस सीजन में अपने महत्वपूर्ण दूसरी जीत दर्ज की. हालांकि इस जीत से चेन्नई को कोई फायदा नहीं हुआ क्योंकि वह अंक तालिका में 10वें स्थान पर ही मौजूद है लेकिन धोनी की बल्लेबाजी और सीएसके की जीत ने फैंस का दिल खुश कर दिया है.
4️⃣3️⃣ Year Old Young Gun! 🦁7️⃣
THALA THALA DHAAN! #LSGvCSK #WhistlePodu 🦁💛 pic.twitter.com/LoNY1ptp8J— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 14, 2025
चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजायंट्स (CSK vs LSG) के बीच खेले गए मुकाबले में लखनऊ को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. टॉस हारकर लखनऊ की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऋषभ पंत की टीम ने 166 रन बनाए वहीं पंत ने इस रन टोटल के लिए महत्वपूर्ण 63 रन की पारी खेली और चेन्नई सुपर किंग्स को 167 रन का लक्ष्य दिया. जिसे चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने शिवम दुबे (43) और धोनी (26) के दम पर 19.3 ओवर में ही चेज कर लिया.
चेन्नई सुपर किंग्स को लास्ट के 2 ओवर में 24 रन चाहिए थे. 19वें ओवर में धोनी और शिवम ने मिलकर 19 रन लूट लिए. यह ओवर शार्दुल ठाकुर ने डाला था. वहीं, 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर शिवम दुबे ने चौका मारकर टीम को जीत दिलाई. लखनऊ के लिए रवि बिश्वोई ने 2, दिग्वेश राठी, आवेश खान और एडेम मार्करम ने 1-1 विकेट अपने नाम किए.
बात करें पिछले मुकाबले में धोनी के प्रदर्शन के बारे में तो लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम के लिए सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए आए थे. इस दौरान उन्होंने कुल 11 गेंदों का सामना किया. इस बीच 236.36 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 26 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से क्रिकेट प्रेमियों को चार चौके और एक गगनचुंबी छक्का देखने को मिला.
If you want to fact-check any story, WhatsApp it now on +91 11 7127 9799 or Click Here
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.