CoWin डिजिटल पोर्टल पर कोविशील्ड वैक्सीन की दो डोज के बीच के गैप को बढ़कार 12 से 16 हफ्ते कर दिया गया है। दो डोज के बीच की अवधि को दिखाने के लिए कोविन डिजिटल प्लेटफॉर्म (CoWin Digital Portal) को रिकॉन्फिगर (Reconfigure) किया गया है। बता दे अब कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज 12 से 16 हफ्ते के अंतराल में लगेगी वही पहली डोज लेने के लिए किया गया रजिस्ट्रेशन दूसरी डोज के लिए भी मान्य रहेगा।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि CoWin डिजिटल पोर्टल में जरूरी बदलाव किए गए हैं, जिसके प्रभाव से कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अब 84 दिन के बाद होगा।
बता दे सरकार ने हालही में कोविशील्ड वैक्सीन की दो डोज लगवाने के बीच के समय को 6-8 सप्ताह से बढ़ाकर 12-16 सप्ताह करने का ऐलान किया था। हालांकि, कोविशील्ड की दूसरी खुराक के लिए पहले से बुक की गई ऑनलाइन अपॉइंटमेंट वैध रहेंगी और कोविन से रद्द नहीं की जा रही हैं, लेकिन लाभार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे टीकाकरण की पहली खुराक की तारीख से 84 वें दिन से आगे की तारीख के लिए अपनी अपॉइंटमेंट को रिशिड्यूल करें।
ये भी पढ़े : Cyclone Tauktae LIVE Updates: गुजरात की ओर तेजी से बढ़ रहा ‘ताउते’ तूफान; मुंबई और सूरत एयरपोर्ट बंद, मुंबई में सड़कों पर जलभराव
पहली खुराक के बाद की अवधि 84 दिनों से है कम तो नहीं होगा रजिस्ट्रेशन।
बता दे अब इस पोर्टल पर बदलाव के बाद अगर किसी लाभार्थी के लिए पहली खुराक के बाद की अवधि 84 दिनों से कम है, तो कोविशील्ड वैक्सीन के लिए ऑनलाइन या ऑन साइट अपॉइंटमेंट संभव नहीं होगी क्युकी कोविन डिजिटल पोर्टल को कोविशील्ड वैक्सीन के खुराक अंतराल में 12 से 16 सप्ताह में बदलाव को दशार्ने के लिए दोबारा कॉन्फिगर किया गया है।
केंद्र ने राज्यों और UTs को दिए जरूरी निर्देश ।
इधर केंद्र सरकार ने राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों (UTs) को इस बदलाव के बारे में जानकारी दी और कहा कि इस बदलाव से पहले ही वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए बुकिंग कराने वाले लोगों को वैक्सीन लगा दी जाए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि वैक्सीनेशन सेंटर्स पर वैक्सीन (कोविशील्ड) की दूसरी डोज लेने के लिए पहले से ही रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोगों को बिना वैक्सीनेशन के वापस ना लौटाया जाए /
मंत्रालय ने यह भी निर्देश दिया है कि दो वैक्सीन डोज के बीच की अवधि के 12 से 16 हफ्ते बढ़ाए जाने की जानकारी वैक्सीनेशन के लिए आ रहे लोगों को भी दी जाए, ताकि वो इस संबंध में और लोगों को भी जागरुक कर सकें।