कोच्चि से दिल्ली जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट को बम की धमकी मिलने के बाद मंगलवार को नागपुर के डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग कराई गई। यह फ्लाइट मस्कट होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, एयरलाइन अधिकारियों को विमान में बम होने की धमकी मिली थी। इसके बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत फ्लाइट को नागपुर डायवर्ट किया गया, जहां वह सुरक्षित लैंड कर गई।
नागपुर के डीसीपी लोहित मतानी ने बताया कि फ्लाइट संख्या 6E 2706 को बम की धमकी के चलते नागपुर एयरपोर्ट पर उतारा गया। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि फिलहाल विमान की तलाशी ली जा रही है और अब तक कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ है।
बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (BDDS) मौके पर पहुंचा और पूरे विमान की बारीकी से जांच शुरू की गई है। वहीं, एयरपोर्ट सुरक्षा, CISF और स्थानीय पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। फिलहाल धमकी के स्रोत और इसकी सत्यता की जांच जारी है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.