Hindi Newsportal

अहमदाबाद विमान हादसा: डीएनए जांच से अब तक 101 शवों की पहचान, 135 डीएनए का मिलान पूरा

48

12 जून को अहमदाबाद के मेघाणीनगर इलाके में हुए एअर इंडिया विमान हादसे के बाद मृतकों की पहचान का सिलसिला जारी है। अहमदाबाद सिविल अस्पताल में मृतकों के डीएनए नमूनों की जांच की जा रही है। अस्पताल के अधीक्षक राकेश जोशी ने बताया कि अब तक 135 लोगों के डीएनए नमूनों का मिलान किया जा चुका है, जिनमें से 101 मृतकों की पहचान हो चुकी है और उनके पार्थिव अवशेष परिजनों को सौंप दिए गए हैं। बाकी शवों की पहचान के लिए जांच प्रक्रिया अभी चल रही है।

बता दें कि यह दर्दनाक हादसा 12 जून को उस समय हुआ, जब एअर इंडिया का अत्याधुनिक विमान बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए उड़ान भर रहा था। टेकऑफ के कुछ ही सेकंड बाद विमान मेघाणीनगर इलाके में क्रैश हो गया। हादसे के समय विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें 12 क्रू मेंबर्स शामिल थे।

यात्रियों में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, एक कनाडाई और 7 पुर्तगाली नागरिक थे। इसके अलावा, हादसे के दौरान ज़मीन पर मौजूद स्थानीय लोग भी इसकी चपेट में आ गए। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। इस विमान हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की भी दुखद मृत्यु हो गई। उनके निधन की खबर से राजनीतिक और सामाजिक हलकों में शोक की लहर दौड़ गई। रूपाणी हादसे के वक्त विमान में ही सवार थे।

दुर्घटनाग्रस्त विमान एअर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI-171 थी, जो अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुई थी। एयरक्राफ्ट वीटी-एएनबी श्रेणी का था। हादसे की गंभीरता को देखते हुए एअर इंडिया ने मृतकों के परिजनों को 1.25 करोड़ रुपये के मुआवजे की घोषणा की है।

फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि विमान हादसे की वजह क्या थी। विमान के क्रैश होने के पीछे तकनीकी खामी, मानव त्रुटि या कोई अन्य कारण था, इसकी जांच संबंधित विमानन एजेंसियों द्वारा की जा रही है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय और एअर इंडिया ने संयुक्त रूप से जांच कमेटी का गठन किया है।

अहमदाबाद में हुए इस बड़े विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। डीएनए जांच के जरिए मृतकों की पहचान का कार्य तेजी से किया जा रहा है। हादसे के कारणों को लेकर जांच जारी है, ताकि भविष्य में ऐसे किसी भी हादसे से बचा जा सके। मृतकों को श्रद्धांजलि और उनके परिवारों के प्रति संवेदनाएं लगातार व्यक्त की जा रही हैं।

You might also like

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.