Hindi Newsportal

Bihar: भूमि अधिग्रहण को लेकर बक्सर में बवाल, पुलिस ने किया लाठी चार्ज, उग्र हुए किसान, फूंकी पुलिस की गाड़ी

0 347
Bihar: भूमि अधिग्रहण को लेकर बक्सर में बवाल, पुलिस ने किया लाठी चार्ज, उग्र हुए किसान, फूंकी पुलिस की गाड़ी

 

बिहार के बक्सर जिले में थर्मल पावर प्लांट के भूमि अधिग्रहण के मुआवजे को लेकर कुछ किसान प्रदशन कर रहे थे। लेकिन बुधवार को यह प्रदर्शन उग्र हो गया। बुधवार सुबह ग्रामीणों ने भी लाठी-डंडे लेकर पुलिस और पावर प्लांट पर हमला किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ कर उनमें आग लगा दी। प्लांट के गेट पर भी आगजनी की गई।

पुलिस ने मामले पर काबू पाने के लिए हवाई फायरिंग करके भीड़ को तीतर-बितर करने की कोशिश की। जिसके बाद बीच-बीच में पत्थरबाजी भी हुई। इसमें चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार रात 11:30 में गांव में पुलिस पहुंची। घर में सो रहे किसानों के दरवाजे को जोर-जोर से पीटने लगी। कुछ किसानों ने तो अपना दरवाजा ही नहीं खोला, लेकिन जिन किसानों ने अपना दरवाजा खोला, उन पर पुलिस टूट पड़ी। ग्रामीणों का आरोप है कि इस दौरान महिलाओं और बच्चों को भी पुलिस ने नहीं छोड़ा।

यह है पूरा मामला 

बक्सर के मुफस्सिल थाने के चौसा में बनारपुर गांव के पास थर्मल पावर प्लांट लग रहा है। किसानों की जमीन अधिग्रहण की जा रही है, ग्रामीण इसी का विरोध कर रहे हैं। यहां के किसान अपनी जमीन के उचित मुआवजे को लेकर 86 दिनों से लगातार धरना दे रहे थे। आरोप है कि एसजेवीएन कंपनी पाइपलाइन के लिए जबरन भूमि का अधिग्रहण कर रही है। इसका विरोध करते हुए किसान एसजेवीएन गेट पर धरना देने लगे। किसानों के धरना देने के बाद एसजेवीएन का कामकाज बाधित हो गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिला भू-अर्जन कार्यालय के अनुसार चौसा क्षेत्र के चौदह गांवों के मौजे के 137.0077 एकड़ जमीन पर रेल कॉरिडोर बनना है। इसके लिए 55.445 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण की जाएगी। इसमें कई गांव के मौजे के तहत कुल 309 किसानों की भूमि की अधिसूचना निकाली गई है।

 

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.