Hindi Newsportal

इंग्लैंड दौरे से पहले वैभव सूर्यवंशी का बल्ला फिर बोला, प्रैक्टिस मैच में 90 गेंदों पर बनाए 190 रन

50

आईपीएल 2025 खत्म हो चुका है, लेकिन युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का तूफानी फॉर्म अभी भी जारी है। इंग्लैंड दौरे से पहले इंडिया अंडर-19 टीम का यह बल्लेबाज प्रैक्टिस मैच में शानदार प्रदर्शन कर रहा है। नेशनल क्रिकेट अकैडमी (NCA) में खेले गए अभ्यास मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 90 गेंदों में 190 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिससे सभी हैरान रह गए।

14 साल के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड रवाना होने से ठीक पहले अपने इरादे जाहिर कर दिए। रिपोर्ट्स के मुताबिक सूर्यवंशी ने इस पारी में छक्कों की जमकर बारिश की, हालांकि उनकी कुल छक्कों की संख्या की जानकारी नहीं मिल सकी है।

गौरतलब है कि वैभव सूर्यवंशी आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेले थे। फ्रेंचाइजी ने उन्हें 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था और उन्होंने इस कीमत को पूरी तरह सही ठहराया। आईपीएल में सिर्फ 7 मैच खेलकर उन्होंने 206 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 250 से अधिक रन बनाए, जिसमें 35 गेंदों पर जड़ा गया एक तूफानी शतक भी शामिल है। यह शतक आईपीएल इतिहास में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज और ओवरऑल क्रिस गेल के बाद दूसरा सबसे तेज शतक रहा।

अब वैभव सूर्यवंशी इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले इंडिया अंडर-19 दल का हिस्सा हैं। ऐसे में प्रैक्टिस मैचों में दिखाए गए उनके प्रदर्शन से टीम को बड़ी उम्मीदें हैं। देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड की परिस्थितियों में भी वो इसी अंदाज में बल्लेबाजी कर पाते हैं या नहीं।

You might also like

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.