Hindi Newsportal

‘पंचायत 4’ की नई रिलीज डेट का ऐलान, ट्रेलर में दिखा फुलेरा का चुनावी घमासान

57

प्राइम वीडियो की बहुप्रतीक्षित सीरीज ‘पंचायत 4’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज कर दिया गया है। पहले इस सीजन की रिलीज डेट 2 जुलाई तय की गई थी, लेकिन दर्शकों की बढ़ती उत्सुकता को देखते हुए मेकर्स ने इसकी रिलीज को प्रीपोन कर दिया है। अब ‘पंचायत 4’ 24 जून को ही स्ट्रीम होने जा रही है।

ट्रेलर में इस बार फुलेरा गांव में ग्राम पंचायत चुनाव का जोरदार माहौल दिखाया गया है। कहानी में अबकी बार मंजू देवी और क्रांति देवी आमने-सामने हैं और मुकाबला काफी दिलचस्प नजर आ रहा है। सचिव जी (जितेंद्र कुमार), रिंकी, प्रधान जी और गांव के सभी मुख्य किरदार चुनाव प्रचार में जुटे नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि इस बार प्रचार के दौरान सचिव जी की पिटाई भी हो जाती है, जिससे कहानी में नया ट्विस्ट आता है।

चौथे सीजन में दर्शकों को गांव की राजनीति का दिलचस्प चित्रण देखने को मिलेगा। खासकर वोटर और प्रत्याशी के व्यवहार, प्रचार की रणनीतियों और ग्रामीण राजनीति के मनोविज्ञान को काफी चुटीले अंदाज में पेश किया गया है।

ट्रेलर में ‘पंचायत’ सीरीज के सभी लोकप्रिय किरदार दिखाई दे रहे हैं — प्रह्लाद चा, प्रधान जी, मंजू देवी, सचिव जी, विकास, रिंकी, बिनोद और बनराकस। इस बार मंजू देवी पहले से ज्यादा तेवरों में नजर आ रही हैं। ग्रामीण राजनीति की खींचतान और नेताओं के तर्क-वितर्कों को भी ट्रेलर में रोचक तरीके से दिखाया गया है। इसके साथ ही सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी भी एक कदम आगे बढ़ती दिख रही है, जो दर्शकों के लिए एक और बड़ा आकर्षण है।

‘पंचायत’ के पिछले तीन सीजन को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला है और अब सीजन 4 को लेकर उत्साह चरम पर है। देखना दिलचस्प होगा कि इस बार फुलेरा गांव की राजनीति और किरदारों की जिंदगियों में क्या नया मोड़ आता है। ‘पंचायत 4’ 24 जून से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी।

You might also like

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.