Hindi Newsportal

आतिशी मार्लेना बनेंगी अरविंद केजरीवाल की जगह दिल्ली की नई मुख्यमंत्री

0 14

नई दिल्ली: दिल्ली में केजरीवाल की गिरफ्तार से लेकर जमानत तक सियासी हलचल के बीच आज दिल्ली के नए सीएम का ऐलान हो गया है. अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद अब आतिशी मार्लेना दिल्ली की कमान संभालने जा रही हैं. बता दें कि अरविंद केजरीवाल के बाद आतिशी मार्लेना दिल्ली की नई सीएम होंगी.

 

दरअसल बीते दिन केजरीवाल ने कहा था कि वह अगले 48 घंटे में अपना इस्तीफा देने वाले हैं वहीं आज अरविंद केजरीवाल के घर आम आदमी पार्टी विधायक दल की बैठक हुई जिसमें यह फैसला हुआ कि दिल्ली की नई सीएम आतिशी मार्लेना होंगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज अपने पद से इस्तीफा देंगे. विधायक दल की बैठक में ही दिल्ली के नए मुख्यमंत्री यानी आतिशी के नाम पर मुहर लगेगी.

 

गौरतलब है कि रविवार को अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में पहुंचकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था. उन्होंने कहा, ‘मेरा केस लंबा चलने वाला है. मैं दो दिनों के बाद इस्तीफा दे दूंगा. अब जनता ही तय करेगी कि मुझे कुर्सी पर बैठना चाहिए या नहीं.’ हालांकि, भाजपा सांसद मनोज तिवारी का कहना है, ‘अरविंद केजरीवाल दिल्ली का इतना नुकसान कर चुके हैं, कि अब उनके इस्तीफा देने से इसकी भरपाई नहीं हो सकती है.’

 

अरविंद केजरीवाल ने लगभग छह महीने जेल में बिताए हैं. उनको प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज मामले में उन्हें पहले ही जमानत मिल चुकी है, जिसके चलते उनका अब जेल से बाहर आने का रास्ता साफ है. हालांकि, वह अब भी अपने ऑफिस या दिल्ली सचिवालय नहीं जा सकते और उप-राज्यपाल वीके सक्सेना की अनुमति के बिना किसी फाइल पर हस्ताक्षर नहीं कर सकते.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.