Hindi Newsportal

Asian Games: भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को 9 विकेट से हराकर फाइनल में किया प्रवेश

0 582

नई दिल्ली: एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ी भारत का परचम लहरा रहे हैं. हालही में महिला क्रिकेट टीम ने भारत के लिए गोल्ड जीता था. जिसके बाद अब पुरुष क्रिकेट टीम ने सेमी फाइनल में बांग्लादेश को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. भारतीय टीम के लिए तिलक वर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया.

 

एशियाई खेलों में भारतीय क्रिकेट टीम की सेमी फाइनल में जीत पर भारतीय क्रिकेटर तिलक वर्मा ने कहा, “इस मैच में खासकर गेंदबाजों ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की है… मेरी पिछली पारी थोड़ी कमजोर थी इसलिए मैने बल्लेबाजी की बुनियादी चीजों पर ध्यान दिया… आगे हमारी नीति साकारात्मक और आक्रामक ही रहेगी. खेल तो बदलता रहता है लेकिन हमेशा सोच साकारात्मक होनी चाहिए.”

बता दें कि, भारत ने बांग्लादेश को मेंस क्रिकेट के पहले सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है. अब गोल्ड मेडल से भारत एक कदम दूर है. भारत ने जीत के लिए मिले 97 रन के टारगेट को 1 विकेट पर हासिल कर लिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. क्वार्टर फाइनल में शतक ठोकने वाले ओपनर यशस्वी जायसवाल अपना खाता नहीं खोल सके लेकिन कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर न सिर्फ ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग की बल्कि भारतीय पारी को भी संभाला.

 

तिलक वर्मा ने अर्धशतक ठोका. उन्होंने छक्के से अपनी फिफ्टी पूरी की और इसके लिए 25 गेंदों का सामना किया. अब फाइनल में भारत की टक्कर पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगी.