Hindi Newsportal

PBKS vs RCB: पहले बल्लेबाज़ी करते हुए RCB ने पंजाब को दिया 242 रनों का लक्ष्य

0 98

PBKS vs RCB: आईपीएल (IPL 2024) के 17वें सीजन का 58 वां मुकाबला आज यानि 9 मई गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है. RCB ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब के सामने 242 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. RCB की और से विराट कोहली ने सर्वाधिक 92 रनों की पारी खेली. हालाँकि वह 8 रन से अपने शतक से चूक गए.

 

कोहली ने 32 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. वह आईपीएल के इस सीजन 600 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इसके साथ उन्होंने ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर अपनी स्थिति बहुत मजबूत कर ली है. कोहली ने आईपीएल के किसी एक सीजन में चौथी बार 600 प्लस का स्कोर किया है.

 

पंजाब किंग्स की कप्तानी शिखर धवन जबकि बेंगलुरु की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस करेंगे. पंजाब किंग्स 9 मई को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना करने को तैयार है. बात करें अंक तालिका की तो 11 में से चार मैच जीतकर पंजाब अंक तालिका में आठवें स्थान पर है. उन्होंने अपने पिछले पांच मैचों में से दो में जीत दर्ज की है. आरसीबी 11 मैचों में से चार जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर है. बेंगलुरु पिछले पांच मैचों में लगातार तीन जीत के साथ बेहतर फॉर्म में है.

 

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जितेश शर्मा, आशुतोष शर्मा,  ऋषि धवन, अथर्व तायडे, सिकंदर रजा,  प्रभसिमरन सिंह, नाथन एलिस,  मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन,  हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह,  राहुल चाहर,  हरप्रीत बराड़, सैम करन, हरप्रीत भाटिया,  शिवम सिंह,  तनय त्यागराजन, क्रिस वोक्स, विदवथ कावेरप्पा,  राइली रूसो, शशांक सिंह, विश्वनाथ प्रताप सिंह,    प्रिंस चौधरी.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान),  विल जैक्स, विराट कोहली, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन,  महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक,  कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल.