Hindi Newsportal

IPL 2024: RCB ने PBKS को 60 रनों से दी मात, पंजाब की टीम आईपीएल 2024 से हुई बाहर

0 226

IPL 2024: RCB ने PBKS को 60 रनों से दी मात, पंजाब की टीम आईपीएल 2024 से हुई बाहर

आईपीएल 2024 के 58वां मैच पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच धर्मशाला में मुकाबला खेला गया। यहाँ RCB ने PBKS को 60 रनों से हरा दिया। RCB ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब के सामने 242 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। RCB की और से विराट कोहली ने सर्वाधिक 92 रनों की पारी खेली। हालाँकि वह 8 रन से अपने शतक से चूक गए।

कोहली ने 32 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. वह आईपीएल के इस सीजन 600 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इसके साथ उन्होंने ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर अपनी स्थिति बहुत मजबूत कर ली है. कोहली ने आईपीएल के किसी एक सीजन में चौथी बार 600 प्लस का स्कोर किया है।

आरसीबी ने अपनी घातक गेंदबाजी के चलते पंजाब की टीम को 17वें ओवर में 181 रन पर ही समेट दिया। इस जीत के साथ ही जहां आरसीबी संभावनाएं प्लेऑफ में जाने की बनी हुई हैं तो वहीं पंजाब किंग्स इस रेस से बाहर हो गई है। मुंबई इंडियंस के बाद पंजाब की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली दूसरी टीम है। बता दें कि आरसीबी के अब अंकतालिका में 10 अंक हो गए हैं।

 

पंजाब किंग्स: जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, रिली रोसू, शशांक सिंह, सैम कुरन (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, आशुतोष शर्मा, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, विधाथ कावेरप्पा।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन।