Hindi Newsportal

IPL 2024: SRH ने LSG को चटाई धूल, लखनऊ सुपर जाइंट्स को 10 विकटों से दी करारी शिकस्त

0 307
IPL 2024: SRH ने LSG को चटाई धूल, लखनऊ सुपर जाइंट्स को 10 विकटों से दी करारी शिकस्त

 

आईपीएल 2024 में आज 57वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। यहाँ सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 10 विकटों से हरा दिया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला लिया था।

पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने हैदराबाद के सामने जीत के लिए 166 रनों का टारगेट रखा था। इस स्कोर का पीछा एसआरएच ने मात्र 9.4 ओवर में कर इतिहास रच दिया। यह 10 ओवर के अंदर आईपीएल की ही नहीं बल्कि टी20 क्रिकेट की इतिहास की सबसे बड़ी रन चेज है।

बता दें कि इससे पहले यह रिकॉर्ड बिगबैश लीग की टीम ब्रिस्बेन हीट के नाम था, जिन्होंने 2019 में मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ 10 ओवर में 157 रन चेज किए थे। वहीं 2016 में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ 10 ओवर में 143 रनों का पीछा किया था।

 

सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, नीतीश कुमार रेड्डी, शाहबाज अहमद, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन.

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, एश्टन टर्नर, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसीन खान, यश ठाकुर.