Hindi Newsportal

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में भारत को बड़ा झटका, शुभमन गिल हो सकते हैं बाहर!

0 302

नई दिल्ली: विश्व कप 2023 की शुरुआत हो चुकी है. पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया जहां न्यूजीलैंड ने जीत के साथ इस विश्व कप की शुरुआत की. वहीं भारत का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ होना है. लेकिन उससे पहले भारत को शुभमन गिल के तौर पर एक बड़ा झटका लगा है.

 

बता दें कि एएनआई द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, टीम इंडिया के क्रिकेटर शुभमन गिल का डेंगू टेस्ट पॉजिटिव आया है. जिसके बाद रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच में उनका खेलना संदिग्ध है. जैसा कि हम सब जानते हैं कि गिल भारत के सलामी बल्लेबाज हैं और इन दिनों वह शानदार फॉर्म में हैं. 8 अक्टूबर को होने वाले पहले मुकाबले से पहले गिल का डेंगू टेस्ट पॉजिटिव आना टीम इंडिया के लिए परेशानी का शबब बन सकता है. हालांकि टीम प्रबंधन शुक्रवार को कुछ परीक्षण के बाद स्टार बल्लेबाज की उपलब्धता पर फैसला करेगा.

 

एएनआई सूत्रों के मुताबिक यह बात सामने आई है क‍ि टीम इंडिया के इस स्टार बल्लेबाज ने गुरुवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में टीम इंडिया के नेट सेशन में भी ह‍िस्सा नहीं लिया था. हालांकि, गिल पहला मैच खेल पाएंगे या नहीं? इस बारे में स्थ‍ित‍ि अबतक स्पष्ट नहीं है, पर बीसीसीआई की मेडिकल टीम बल्लेबाज की तबीयत पर लगातार नजर रख रही है.