Hindi Newsportal

महबूबा मुफ़्ती का बड़ा बयान, कहा 35ए के साथ छेड़छाड़ करना बारूद को हाथ लगाने के बराबर

0 606

पीडीपी प्रमुख और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पीडीपी के 20वें स्थापना दिवस पर श्रीनगर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान आर्टिकल 35 A को लेकर बड़ा बयान दिया है.

उन्होंने कहा कि 35ए के साथ छेड़छाड़ करना बारूद को हाथ लगाने के बराबर साबित होगा.

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वह राज्य को बचाने के लिए लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं और कश्मीर के लोगों की सुरक्षा की खातिर वे अंतिम सांस तक लडती रहेंगी.

उन्होंने कहा,”35 ए के साथ छेड़छाड़ करना बारूद को हाथ लगाने के बराबर होगा. जो हाथ 35 ए के साथ छेड़छाड़ करने के लिए उठेंगे वो हाथ ही नहीं बल्कि वो सारा जिस्म जलकर राख हो जाएगा.”

पीडीपी प्रमुख ने 35 ए के खात्मे का विरोध करते हुए कहा, ‘अपने पास जो है उसे कश्मीरियों को रक्षा करनी चाहिए. हमारे पास संविधान है, हमारे पास ऐसा दर्जा है जिससे बाहरी लोग यहां प्रॉपर्टी नहीं खरीद सकते. आज हालत ऐसी है कि घाटी में डर का माहौल है, जम्मू कश्मीर बैंक को समाप्त कर दिया गया. धीरे धीरे वे सबकुछ खत्म करना चाहते हैं. उमर कहते हैं कि दिल्ली को 35ए में दखलंदाजी नहीं करनी चाहिए बल्कि सुप्रीम कोर्ट को यह मामला देखना चाहिए. हम दिल्ली से कहना चाहते हैं कि 35ए से छेड़छाड़ बारूद को छूने जैसा है.’

ALSO READ: विजय माल्या ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई गुहार, संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया पर…

उन्होंने आगे कहा,’हमें एक बड़ी लड़ाई के लिए तैयार रहने की जरूरत है. चुनाव आते हैं और चले जाते हैं लेकिन असली लड़ाई जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे के लिए लड़ना है. हम राज्य की स्थिति को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाएंगे.’

महबूबा मुफ्ती ने कहा, ‘हमने उनसे (केंद्र सरकार) कहा कि दिनेश्वर शर्मा को मध्यस्थ बनाया जाए. हमने रमजान में संघर्ष विराम सुनिश्चित कराया. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. हमें अच्छे रिजल्ट की उम्मीद थी लेकिन दूसरे पक्ष से ऐसा कुछ नहीं हुआ. ट्रंप कहते हैं कि कश्मीर समस्या का समाधान निकलेगा, इसलिए इमरान खान और नरेंद्र मोदी भी कह रहे हैं. मुफ्ती सईद भी अमन चैन और वार्ता चाहते थे.’

इससे पहले शनिवार को जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों की अतिरिक्त तैनाती को लेकर भी महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार की आलोचना की थी. महबूबा ने कहा, ‘यह एक राजनीतिक समस्या है, जिसे सैन्य तरीकों से हल नहीं किया जा सकता है. केंद्र को अपनी कश्मीर नीति पर पुनर्विचार और उसे दुरुस्त करना होगा.’