Hindi Newsportal

बर्ड फ्लू का कहर: हरियाणा में एक लाख से अधिक पक्षियों की मौत, केरल में 40 हजार चिड़ियों को मारने की नौबत, कई राज्यों में अलर्ट

0 322

कोरोना संक्रमण से देश को थोड़ी राहत मिली कि अब बर्ड फ्लू ने भारत देश को नयी मुश्किल में दाल दिया है। दरअसल अब कई राज्यों में भारी तादाता में पक्षियों की मौत हो रही है। इसी क्रम में हरियाणा के पंचकुला में एक लाख से अधिक पोल्ट्री पक्षियों की मौत की खबर आ चुकी है। इसको लेकर हरियाणा पशुपालन और डेयरी विभाग ने इसके सटीक कारण का पता लगाने के लिए व्यापक फोरेंसिक जांच शुरू कर दी है। इतना ही नहीं देश के सबड़े बड़े पोल्ट्री इलाकों में से एक पंचकुला से मरने वाले पक्षियों के 80 से अधिक नमूने इकट्ठा किए गए हैं।

राजस्थान में 425 से अधिक पक्षियों की मौत।

राजस्थान की बात करे तो यहाँ भी कई जिलों में पक्षियों की मौत हुई है। राज्य के विभिन्न जिलों में सोमवार को 425 से अधिक पक्षियों की मौत के मामले सामने आए। पशुपालन विभाग के अनुसार राज्य में 425 से अधिक कौवों, बगुलों और अन्य पक्षियों की मौत हुई है।

बर्ड फ्लू की हुई पुष्टि।

बता दे मरे हुए पक्षियों में से झालवाड़ (राजस्थान) के पक्षियों के नमूनों को जांच के लिये भोपाल के राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान भेजा गया था, जिसमें बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है जबकि अन्य जिलों के पक्षियों के नमूनों की जांच के परिणाम अब तक नहीं मिले हैं।

ये भी पढ़े : 13-14 जनवरी से शुरू हो सकता है भारत में वैक्सीन लगाने का काम : स्वास्थ्य सचिव

‘केरल में 40,000 पक्षियों को मारने की नौबत।

केरल के कोट्टायम और अलप्पुझा जिलों के कुछ हिस्सों में बर्ड फ्लू की स्थिति तो है, जिसके चलते प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में और उसके आसपास एक किलोमीटर के दायरे में बत्तख, मुर्गियों और अन्य घरेलू पक्षियों को मारने का आदेश दिया है। अधिकारियों ने कहा कि एच5एन8 वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए करीब 40,000 पक्षियों को मारना पड़ेगा। कोट्टायम जिला प्रशासन ने कहा कि नींदूर में एक बत्तख पालन केंद्र में बर्ड फ्लू पाया गया है और वहां करीब 1,500 बत्तख मर चुकी हैं।

हिमाचल में भी 1800 प्रवासी पक्षियों की मौत, फ्लू की पुष्टि।

हिमाचल प्रदेश की बात करे तो यहाँ पोंग बांध झील अभयारण्य में अब तक करीब 1800 प्रवासी पक्षी मृत पाये गये हैं । केंद्र द्वारा दी गयी जानकारी का जिक्र करते हुए प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) अर्चना शर्मा ने कहा कि बरेली में भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में मृत पक्षियों के नमूनों की जांच रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुयी है।

हिमाचल में अंडे, मांस, चिकन आदि की बिक्री पर रोक।

वहीं कांगड़ा के जिलाधिकारी राकेश प्रजापति ने जिले के फतेहपुर, देहरा, जवाली और इंदौरा उप मंडल में मुर्गी, बत्तख, हर प्रजाति की मछली और उससे संबंधित उत्पादों जैसे अंडे, मांस, चिकन आदि की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है।

मध्यप्रदेश में कौओं की मौत के बाद अलर्ट जारी, स्‍वास्‍थ्‍य टीम सतर्क।

मध्यरप्रदेश की बात करे तो यहाँ इंदौर में मरे हुए कौओं में घातक बर्ड फ्लू के वायरस पाए जाने की पुष्टि के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में बर्ड फ्लू का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में हो रही कौओं की मृत्यु पर प्रभावी नियंत्रण लगाने के लिये पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल के निर्देश पर ये अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा प्रदेश के सभी जिलों को सतर्क रहने तथा किसी भी प्रकार की परिस्थिति में कौओं और पक्षियों की मृत्यु की सूचना पर तत्काल रोग नियंत्रण के लिये भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये है।

प्रदेश सरकार ने कहा कि मध्‍य प्रदेश में 23 दिसम्बर से 3 जनवरी 2021 तक इंदौर में 142, मंदसौर में 100, आगर-मालवा में 112, खरगोन जिले में 13 और सीहोर में 9 कौओं की मृत्यु हुई है। मृत कौओं के नमूने तत्काल भोपाल स्थित स्टेट डीआई प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं। इतना ही नहीं इंदौर में नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर त्वरित प्रतिक्रिया दल द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

बता दे इस बर्ड फ्लू के कई मामलों की पुष्टि अब तक कई प्रदेशों में हो चुकी है और इससे अब तक कई पक्षियों को अपनी हाथ से जान गवाना पड़ चूका है।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram