Hindi Newsportal

उत्तरप्रदेश : बुलंदशहर में ‘ठाकुर’ लिखा जूता बेच रहा था दुकानदार, कंपनी पर केस दर्ज, दुकानदार हिरासत में

0 400

उत्तरप्रदेश में योगी सरकार अब जातिभेद के दिखावे के खिलाफ सख्ती बरत रही है। इसी से बचने अभी हाल में सरकार ने गाड़ियों पर जातिसूचक शब्द लिखकर चलने वालों पर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया था। लेकिन अब इस मामले की जद में एक जूता व्यापारी आ गया है। दरअसल यहाँ बुलंदशहर में तलवे पर ठाकुर लिखा हुआ सामने आया है।

बता दे गुलावठी में टाउन स्कूल के पास में अरमान के होटल के निकट ही नासिर (दुकानदार) की जूतों की दुकान है। शिकायतकर्ता जैसे ही वहां जूता खरीदने पहुंचा तो देखा कि कई जूतों के सोल पर ठाकुर लिखा हुआ था। ये देख खरीदार का माथा ठनक गया। जिसके बाद खरीदार और विक्रेता के बीच कहासुनी भी हुई क्युकी जूते के सोल पर नीचे ‘ठाकुर’ लिखा हुआ था। जिसके बाद युवक की तहरीर पर पुलिस ने जूते बेचने वाले को गिरफ्तार कर लिया है और बनाने वाली कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़े : यूपी : बदायूं में महिला के साथ बर्बरता की सारी हदें पार, सामूहिक दुष्कर्म के बाद प्राइवेट पार्ट में डाली रॉड, पैर और पसली भी तोड़ी

पुलिस ने दर्ज किया केस।

आरोप है कि नासिर इस दौरान विशाल से बदतमीजी से पेश आया। विरोध करने पर उसने विशाल के साथ मारपीट कर दी। पीड़ित की तहरीर पर गुलावठी थाना पुलिस ने जूता बेचने वाले और बनाने वाली कंपनी के खिलाफ जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करने समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram