Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: शाहजहांपुर में युवक को गोली मारे जाने की वीडियो को झूठे सांप्रदायिक दावे के साथ किया गया शेयर

0 311

सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है जिसमे बच्ची के साथ जा रहे है एक युवक को एक बदमाश सड़क पर गोली मारकर भाग जाता है। इस वीडियो को सांप्रदायिक रंग देते हुए लोगो ने  दावा किया की एक मुस्लिम व्यक्ति ने एक हिन्दू युवक को उसकी बेटी के सामने गोली मारकर हत्या कर दी।

एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “जिहादी तारिक अली को उस फूल सी छोटी बच्ची का भी तरस नहीं आया। कंधे पर अपनी बेटी को ले जाते वक़्त उसके पापा की तारिक ने सर में गोली मारकर हत्या कर दी। घटना: उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर की है ”

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

इस वीडियो को फेसबुक और ट्विटर पर इस दावे के साथ कई लोगो ने शेयर किया।

फैक्ट चेक

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल पोस्ट में किया जा रहा दावा भ्रामक है।  दरअसल आरोपी और पीड़ित दोनों ही मुस्लिम समुदाय के है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के साथ शेयर किए गए दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। पड़ताल के दौरान हमने वीडियो को कुछ कीफ्रेम में तोड़कर एक फ्रेम को गूगल रिवर्स सर्च टूल की सहायता से खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें लाइव हिंदुस्तान ki 13 अगस्त के रिपोर्ट मिली जिसमे वायरल फुटेज को देखा जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, घटना शाहजहांपुर के बाबूजई मोहल्ले का है। पंजाब के अमृतसर का रहने वाला 25 साल का शोएब अपनी पत्नी चांदनी और एक साल की बेटी तय्यबा के साथ यहां आया हुआ था जब  शोएब को मोहल्‍ले में रहने वाले तारिक ने अपने दो साथियों के साथ उसके सिर में गोली मार दी।

दरअसल करीब तीन साल पहले शोएब की शादी चांदनी से हुई थी। इस शादी से पहले चांदनी का रिश्ता गौरपुर निवासी तारिक के भाई से तय हुआ था। किसी कारण से माता-पिता ने चांदनी की शादी तारिक के भाई के बजाय शोएब से कर दी। इस बात से नाराज़ तारिक़ ने इस हटना को अंजाम दिया।  पुलिस ने घटना के बाद तारिक और उसके साथी गुफरान और नदीम को गिरफ्तार कर लिया है।

इसके अलावा हमे शाहजहांपुर पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी इस घटना के बारे में एसपी अशोक मीना का बयान मिला जिसमे उन्होंने पीड़ित का नाम शोएब और आरोपी का नाम नदीम बताया।

हमारी पड़ताल में हमने पाया की पीड़ित और आरोपी दोनों ही मुस्लिम समुदाय से थे।  वीडियो में हिन्दू व्यक्ति पे हमला वाला दावा भ्रामक है।