Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: क्या यूपी के सभी जिलों में 30 दिनों तक चलेगा मास्क चेकिंग अभियान? जानें सच

0 808

सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस के नाम से एक मैसेज इस दावे के साथ वायरल हो रहा है कि 26 फरवरी प्रातः 9 बजे से उत्तर प्रदेश के सभी थाना क्षेत्रों में मास्क चेकिंग का 30 दिनों तक अभियान चलाया जाएगा।

वायरल हो रहे मैसेज में लिखा है – ‘कल (26 फरवरी) प्रातः 9 बजे से उत्तर प्रदेश के सभी थाना क्षेत्रों में मास्क चेकिंग का 30 दिनों तक अभियान चलाया जाएगा। सभी शहर और ग्रामवासी मास्क का प्रयोग करें और चालान की कार्रवाई से बचें और साथ ही 10 घंटे की अस्थायी कारावास ( जेल) सजा से भी बचें।

                  निवेदक – उत्तरप्रदेश पुलिस। उत्तप्रदेश पुलिस द्वारा जनहित में जारी।

फेसबुक पर एक यूजर द्वारा शेयर किये गए पोस्ट में लिखा है कि ‘मास्क लगा के रहोगे, तो फायदे में रहोगे’

इस पोस्ट का लिंक आप यहाँ देख सकते है।

ऐसे ही पोस्ट आप यहाँ, यहाँ और यहाँ भी देख सकते है।

फैक्ट चेक 

न्यूज़मोबाइल ने इस पोस्ट की जांच की और पाया कि ये फेक है।

ये भी पढ़े : फैक्ट चेक: क्या इस तस्वीर में अपनी माँ को खोने के बाद सीरिया से जॉर्डन जा रहा हैं ये बच्चा? जानें सच

सबसे पहले हमने यूपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट की जांच की। वहां हमने उत्तरप्रदेश पुलिस द्वारा किसी अभियान की कोई जानकारी नहीं मिली।

 

इसके बाद हमने यूपी पुलिस के ट्विटर अकाउंट की जांच की तो हमे यूपी पुलिस का ये ट्वीट मिला।

यूपी पुलिस ने इस ट्वीट में स्पष्ट किया कि उनकी ओर से न ही ऐसा कोई अभियान चलाया जा रहा है और न ही ऐसी किसी सूचना को प्रसारित की गई है। साथ ही उन्होंने ऐसी भ्रम फैलाने वाली खबरों को नजरअंदाज करने की बात लिखी और साथ ही यह भी लिखा कि ऐसा भ्रम फैलाने वालों पर कार्रवाई भी की जाएगी।

इतनी जानकारी से हम दावा कर सकते है कि सोशल मीडिया पर 30 दिनों का मास्क चेकिंग अभियान वाला पोस्ट फेक है।

यदि आप किसी भी स्टोरी को फैक्ट चेक करना चाहते हैं, तो इसे +91 11 7127 9799 पर व्हाट्सएप करें