Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: क्या अमदाबाद में युवतियों से छेड़खानी करने वाला युवक समुदाय विषय से है? यहाँ पढ़ें पूरा सच 

0 698

फैक्ट चेक: क्या अमदाबाद में युवतियों से छेड़खानी करने वाला युवक समुदाय विषय से है? यहाँ पढ़ें पूरा सच 

सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति की पिटाई का वीडियो वायरल है। वीडियो में कुछ लड़कियां युवक को पीटती हुई दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो को अहमदाबाद का बताकर दावा किया जा रहा है कि अब्दुल नाम के एक युवक को हिंदू लड़कियों से छेड़छाड़ करने पर हिंदू लड़कियों ने जमकर पीटा।

फेसबुक यूजर लिखते हैं ‘धन्यवाद अहमदाबाद की शेरनी इसे कहते है मां भारती की हिंदू बेटी की ताकत जेहादी अब्दुल ने स्कूल जा रही हिंदू शेरनी छात्रा से सरेआम छेड़छाड़ किया सभी मां दुर्गा अवतारी बेटियां इकट्ठी हुईं और जेहादी अब्दुल को उनके पुरखे याद दिला दिया अब हमारी बहने जागरूक हो रही हैं’

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

फैक्ट चेक:

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो में युवतियों के साथ बदसलूकी करने वाला युवक किसी विशेष समुदाय से नहीं है।

वायरल वीडियो का सच पता करने के लिए हमने इसके एक स्क्रीनशॉट को गूगल रिवर्स सर्च की मदद से खोजा। इस प्रक्रिया में हमें The Times of India की एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट को बीते 24 जून को प्रकाशित किया गया था। रिपोर्ट में छपी खबर के मुताबिक किशोरी बहनों ने छेड़खानी से तंग आकर युवक की सरेराह पिटाई कर दी।

इस रिपोर्ट में कागड़ापीठ पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर युवती की मां द्वारा दी गई जानकारी छापी गई है। माँ ने पुलिस को बताया कि स्कूल से छूटने के बाद उनकी छोटी बेटी ने उन्हें घर आकर जानकारी दी थी कि, उन बहनों ने एक व्यक्ति की पिटाई कर दी है जो उन्हें रोज तंग करता था। इस रिपोर्ट में मार खाने वाले व्यक्ति का नाम विजय सरकरे बताया गया है जो मुस्लिम नहीं है।

सटीक जानकारी के लिए हमने बारीकी से खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें Mirror Now नामक वेबसाइट पर भी छपे लेख में वायरल मामले की जानकारी मिली। जहां आरोपी युवक का नाम विजय सरकटे बताया गया है। लेख में युवतियों की माँ द्वारा दिए गए बयान का जिक्र किया गया है।

माँ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जब मेरी छोटी बेटी गुरुवार सुबह 6.45 बजे अपनी साइकिल से स्कूल जा रही थी, तो विजय सरकटे ने जबरन उसका हाथ पकड़ लिया और उसे एक उपहार देने की कोशिश की। जब उसने इसे लेने से इनकार कर दिया, तो उसने उपहार उसके बैग में डाल दिया और जबरन चूमा और उसके साथ छेड़छाड़ की। मेरी बेटी घर लौट आई और बहुत रोई,।”

 

इस प्रकार हमारी पड़ताल से यह साबित हो जाता है कि वायरल वीडियो में पिट रहे व्यक्ति का नाम अब्दुल नहीं बल्कि विजय है। गलत दावा शेयर किया जा रहा है।