Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: क्या पुणे में युवती पर सरेराह हमला करने वाल आरोपी सिरफिरा लड़का समुदाय विशेष से है? जानें पूरा सच

0 561
फैक्ट चेक: क्या पुणे में युवती पर सरेराह हमला करने वाल आरोपी सिरफिरा लड़का समुदाय विशेष से है? जानें पूरा सच

 

सोशल मीडिया पर एक युवक द्वारा एक युवती पर हमला किए जाने का एक वीडियो वायरल है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पुणे का है जहां एक मुस्लिम युवक ने एकतरफा प्यार के चलते युवती पर हमला कर दिया। दावे के मुताबिक बाद में वहां मौजूद लोगों ने उस युवक को पकड़ लिया।

फेसबुक पर वायरल पोस्ट शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिख गया है कि बरदस्ती प्यार:-पुणे में जिहादीर ने एकतरफा प्यार में एक लड़की पर हमला किया, उसे मारने की कोशिश की लेकिन वहां मौजूद लोगों ने हस्तक्षेप किया और उस लड़के को पकड़ लिया और लड़की को बचा लिया।* पुणेवासियों को उनके प्रयासों के लिए नमन! ‘ 

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

फैक्ट चेक:

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो भ्रामक सांप्रदायिक एंगल से वायरल किया जा रहा है।

कुछ कीवर्ड की सहायता से वायरल दावे को हकीकत पता करने के लिए हमने गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें ईटीवी भारत की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में वायरल हो रहे वीडियो को महाराष्ट्र के पुणे शहर का बताया गया है।

रिपोर्ट में लिखा गया है कि एकतरफा प्यार के चलते एमपीपीएससी की तैयारी कर रही एक युवती पर शांतनु लक्ष्मण जाधव नामक एक युवक ने हमला कर दिया। इस हमले में युवती को गंभीर चोट आई है। रिपोर्ट की मानें तो हमलावर मुस्लिम नहीं बल्कि हिन्दू है।

वायरल वीडियो के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए कुछ कीवर्ड की मदद से दोबारा गूगल सर्च करने पर हमें टीवी 9 हिंदी की एक खबर मिली। इस लेख में भी हमलावर का नाम शांतनु लक्ष्मण जाधव बताया गया है।

इस तरह हमारी पड़ताल में यह साबित हो जाता है कि पुणे में घटी इस घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। इस वीडियो को गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।