Hindi Newsportal

मणिपुर में हिंसा जारी, सुरक्षाकर्मियों के साथ हुई मुठभेड़ में दो संदिग्ध दंगाइयों की मौत

0 480

इंफाल: मणिपुर के हालात इन दिनों अच्छे नहीं हैं. तमाम राजनैतिक और सुरक्षाबलों के हसत्क्षेप के बावजूद मणिपुर में हिंसा रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. गुरुवार सुबह मणिपुर में कांगपोकपी जिले के हराओठेल गांव में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में दो संदिग्ध दंगाइयों की मौत हो गई तथा पांच अन्य घायल हो गए.

 

इस मामले में अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि हथियारों से लैस ‘‘दंगाइयों” ने बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की थी. सेना ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति को काबू में करने के लिए सुव्यस्थित तरीके से जवाब दिया.

 

सेना ने बताया कि गांव में मुठभेड़ में दो संदिग्ध सशस्त्र दंगाइयों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. उन्होंने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि एक और दंगाई मारा गया, लेकिन शव बरामद नहीं किया जा सका है क्योंकि घटनास्थल पर रुक-रुक कर गोलीबारी हुई है.

 

इसी के साथ ही मणिपुर के इंफाल में बीजेपी के क्षेत्रीय कार्यालय के पास भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने उन्हें रोकने और तितर-बितर करने के लिए कई राउंड आंसू गैस के गोले दागे.

 

बता दें कि कई दिनों से चल रही हिंसा के चलते कई लोग बेघर हो गए हैं जिसके मद्देनजर मणिपुर में राहत शिविर चलाए जा रहे हैं. वहीं आज सुबह कांग्रेस नेता राहुल गांधी इंफाल से मोइरांग के लिए रवाना हुए. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कीशम मेघचंद्र के मुताबिक, वह राहत शिविरों का दौरा करेंगे और वहां प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे. वे दौरे के बाद इंफाल लौटेंगे और समान विचारधारा वाले 10 पार्टी नेताओं, यूनाइटेड नागा काउंसिल (यूएनसी) के नेताओं और नागरिक समाज संगठन के सदस्यों से मिलेंगे.