Hindi Newsportal

देश के अधिकांश राज्यों में मानसून की दस्तक, MP-राजस्थान समेत 19 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

ANI: Delhi rainy
0 540

नई दिल्ली: देश के अधिकांश राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश और कही-कहीं बूंदाबांदी चल रही है. दिल्ली-एनसीआर में कल सवेरे से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इससे पारे में गिरावट हुई है.

 

मौसम विभाग ने इस हफ्ते लगभग सभी राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक अगले 24 घंटे में मध्यप्रदेश-राजस्थान समेत 19 राज्यों में भारी बारिश होने का अनुमान है.

 

असम स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के मुताबिक, राज्य के 4 जिलों में अभी भी 40 हजार से ज्यादा लोग बाढ़ की चपेट में हैं. गुरुवार को बारिश के कारण 4 और मौतें हुई हैं. इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है.

 

वहीं हिमाचल प्रदेश के हालात भी कुछ ऐसे ही है जहां शिमला में बाढ़ जैसे हालात हैं. वहीं, उत्तराखंड के चमोली जिले में गुरुवार को भारी बारिश की वजह से छिनका के पास लैंडस्लाइड हो गया. इसकी वजह से बद्रीनाथ की तरफ जाने वाला हाईवे ब्लॉक हो गया. यहां टूरिस्ट फंसे हुए हैं.

 

आईएमडी मुंबई के मुताबिक शुक्रवार दोपहर तक मुंबई, ठाणे और पालघर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम से तीव्र बारिश होने की संभावना है. साथ ही