Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: उत्तर प्रदेश में हुई इस शादी में नहीं है कोई ’भगवा लव ट्रैप’ एंगल; वायरल हो रहा दवा फेक है

0 670

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमे एक नव विवाहित जोड़े को देखा जा सकता है। वायरल तस्वीर को ‘भगवा लव ट्रैप’ का एंगल देते हुए शेयर कर दावा किया कि शबनम नाम की मुस्लिम लड़की ने परिवार के खिलाफ जाकर एक हिन्दू लड़के से शादी कर ली।

एक फेसबुक यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, “उत्तर प्रदेश – औरैया में पुलिस की मदद से शबनम की शादी नितिन के साथ थाने में कराई गई, पिता गिड़गिड़ाता रहा लेकिन बेटी शबनम ने पिता के प्यार के आगे हार मान ली और हिंदू रीति-रिवाज से नितिन से शादी कर ली। शबनम और नितिन की शादी हिंदू रीति-रिवाज से मंदिर में हुई. मामले की जानकारी पिता को हो गयी. पिता तुरंत वहां पहुंचे. अपनी बेटी की शादी होते देख पिता दंग रह गए। वह अपनी बेटी के सामने गिड़गिड़ाता रहा, उससे शादी न करने की गुहार लगाता रहा। लेकिन बेटी नहीं मानी. बेटी ने अपने पिता की एक भी बात नहीं मानी. #भगवालवट्रैप #भगवासंघमुस्लिमरिश्ता”

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

इसे फेसबुक और ट्विटर पर काफी शेयर किया गया।

फैक्ट चेक

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल दावा झूठा है। दरअसल तस्वीर में दिख रही लड़की हिन्दू समुदाय से है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। हमने वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च के साथ कुछ कीवर्ड की मदद से खोजा। खोज के दौरान हमें वायरल तस्वीर न्यूज़ 24 के एक वीडियो रिपोर्ट में मिली। इसे 21 सितम्बर 2023 को अपलोड किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, घटना औरैया जिले के दिबियापुर थाने के अंदर बने मंदिर कि है। दिबियापुर कस्बे के संजय नगर में शबनम यादव और नितिन एक दोनों से प्रेम करते थे और दोनों शादी करना चाहते थे। हालांकि, दोनों के अलग-अलग समाज से होने की वजह से लड़की के घरवाले इस शादी के लिए राजी नहीं थे।
दोनों थाने के मंदिर में पहुंच गए और पंडित को बुलाकर पूरे विधि-विधान से शादी कर ली। जैसे ही इसकी जानकारी युवती के पिता को हुई, वह भाग कर थाने पहुंचे और बेटी के सामने हाथ जोड़कर शादी करने से मना करने लगे, लेकिन वह नहीं मानी और प्रेमी के साथ विवाह कर लिया। रिपोर्ट के मुताबिक लड़की हिन्दू समुदाय से है।

इसके अलावा एबीपी न्यूज़ और अमर उजाला ने भी अपने रिपोर्ट्स में लड़की का नाम शबनम यादव बताया गया है। आगे पड़ताल के दौरान हमे औरैया पुलिस का इस घटना से जुड़ा 17 अगस्त का एक ट्वीट मिला। ट्वीट में औरैया की एसपी चारू निगम ने बता कि दोनों प्रेमी युगल थाने में आये थे जो शादी करना चाहते थे। पुलिस की जांच में दोनों बालिग निकले। उन्हें अपने परिवार से सुरक्षा का डर लग रहा था। इसलिए उन्होंने थाने के पास मंदिर में पुलिस की सुरक्षा के साथ शादी की।

एक और ट्वीट में पुलिस ने प्रेमी युगल को एक ही धर्म का बताया है।

पड़ताल के दौरान हमें उपरोक्त मिले तथ्यों से पता चला कि वायरल तस्वीर फर्जी दावे के साथ शेयर की जा रहा है। फोटो में दिख रही लड़की हिन्दू समुदाय से है और इसमें कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है।