Hindi Newsportal

प्रधानमंत्री ने भाजपा के पदाधिकारियों को किया संबोधित, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी रहे मौजूद, कई अहम बातों पर हुई चर्चा

0 588

 

जयपुर: शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जयपुर में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों को संबोधित किया. भाजपा पदाधिकारियों की इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजस्थान के भाजपा अध्यक्ष सतीश पुनिया मौजूद रहे. कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दीप प्रज्वलित करके की.

 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा, आज हम लोगों के लिए किस प्रकार काम करेंगे, किस तरह से पार्टी को आगे ले जाएंगे इन तमाम ज़रूरी मुद्दों पर चर्चा करेंगे. लोकसभा में हम कौन सी लोकसभा को बढाएं, प्रशिक्षण के कार्य के विश्लेषण पर भी हम चर्चा करने वाले हैं.

 

वहीं पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा, भाजपा पार्टी के रूप और स्वरूप के विस्तार को देखकर गर्व तो होता ही है लेकिन इसमें खुद को खपाने वाले सभी लोगों को मैं नमन करता हूं: भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

 

उन्होंने आगे कहा, आजादी के अमृत महोत्सव में देश अगले 25 वर्षों के लिए संकल्प तय कर रहा है. हमें देश के लोगों के साथ मिलकर हर चुनौतियों को पार करना है और विजय संकल्प के साथ आगे बढ़ना है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

 

चुनाव के समय हम जैसे हर घर, हर बूथ तक पहुंचते हैं वैसे ही नागरिकों के घर-घर तक जाना है…हर घर भाजपा, इसी लगन के साथ काम करना होगा. देश में विकासवाद की राजनीति पर हमें हर दिशा में काम करना है. हर दल को विकासवाद की राजनीति पर आने पर मजबूर करना है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी