Hindi Newsportal

पीएम मोदी ने विपक्ष पर कसा करारा तंज, बोले- ‘इंडियन मुजाहिदीन में भी INDIA है, देश के नाम के इस्तेमाल से लोगों को गुमराह नहीं किया’

0 496

पीएम मोदी ने विपक्ष पर कसा करारा तंज, बोले- ‘इंडियन मुजाहिदीन में भी INDIA है, देश के नाम के इस्तेमाल से लोगों को गुमराह नहीं किया’

मणिपुर हिंसा और महिलाओं के साथ हुई हैवानियत को लेकर इन दिनों देश की संसद में बवाल मचा हुआ है। विपक्ष का आरोप का है की केंद्र सरकार इस मामले को लेकर ससंद में बहस नहीं करना चाहती, वहीं केंद्र सरकार का यह आरोप है कि विपक्ष बहस करना ही नहीं चाहती। आज संसद में मानसून सत्र का चौथा दिन है। आज भी मणिपुर हिंसा को लेकर बवाल मचा रहा है।

बता दें कि आज यानी मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पीयूष गोयल समेत कई केंद्रीय मंत्री और सांसद मौजूद रहे। इस बैठक में पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा।

इस दौरान पीएम मोदीने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ तंज कसा। इस दौरान उन्होंने कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और  इंडियन मुजाहिद्दीन जैसे नामों में भी INDIA आता है। उन्होंने कहा कि देश के नाम के इस्तेमाल से लोगों को गुमराह नहीं किया जा सकता है।

इसके बाद भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने भी मीडिया से बातचीत में कहा कि वे (विपक्ष) मान चुके हैं कि उन्हें सत्ता में नहीं आना। पीएम ने एक टिप्पणी की है कि इंडियन नेशनल कांग्रेस अंग्रेज ने बनाया था। ईस्ट इंडिया कंपनी भी अंग्रेजों ने बनाया था।