Hindi Newsportal

IND Vs WI 2nd Test: बारिश के चलते दूसरा टेस्ट मैच हुआ ड्रॉ, भारत ने वेस्टइंडीज से लगातार 9वीं सीरीज जीती

0 496

IND Vs WI 2nd Test: बारिश के चलते दूसरा टेस्ट मैच हुआ ड्रॉ, भारत ने वेस्टइंडीज से लगातार 9वीं सीरीज जीती

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार नौवीं बार सीरीज जीती है। भारत और वेस्टइंडीज का दूसरा टेस्ट मैच आखिरी दिन बारिश के चलते ड्रा हो गया। यह मुक़ाबला पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में हुआ था। इसके साथ ही टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातर नौंवीं टेस्ट सीरीज जीती ली। भारत के सीरीज के पहले मुकाबले में विंडीज को पारी और 141 रनों के बड़े अंतर से मात दी थी। टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम की। अब भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बारबाडोस में 27 जुलाई को खेला जाएगा।

भारतीय टीम ने पहली पारी में 483 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज 255 रनों पर ऑलआउट हो गए।  इसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की अहम भूमिका रही, जिन्होंने 5 विकेट अपने नाम किए. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी मिला. दूसरी पारी भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाकर घोषित की और विंडीज टीम को जीत के लिए 365 रनों का लक्ष्य दिया. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 2 विकेट खोकर 76 रन बना लिए थे लेकिन पांचवें दिन बारिश के कारण खेल शुरू नहीं हो सका जिसके चलते नतीजा ड्रॉ रहा

गौरतलब है कि सीरीज के पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़े थे, जिसके दम पर टीम इंडिया को जीत मिल सकती थी. इस टेस्ट मैच की दोनों पारियों में भी दोनों ने अच्छी बल्लेबाजी कर टीम के लिए महत्वपूर्ण रन जोड़े. रोहित ने दोनों पारियों में अर्धशतक लगाते हुए 80 और 57 रन बनाए जबकि जायसवाल के बल्ले से 57 और 38 रन निकले।