Hindi Newsportal

नीरज चोपड़ा ने तोड़ा अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड, डायमंड लीग में जीता सिल्वर मेडल

0 864

स्टॉकहोम: टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने गुरुवार को एक और शानदार प्रदर्शन करते हुए स्टॉकहोम में प्रतिष्ठित डायमंड लीग मीट में रजत पदक जीतकर अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया.

 

स्टॉकहोम में खेले गए डायमंड लीग में नीरज ने भाला 89.94 मीटर दूर फेंका, ऐसा करते हुए उन्होंने अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो 14 जून को बना था. नीरज ने 89.30 मीटर दूर भाला फेंक कर तुर्कू में हुए पावे नूरमी खेलों में रजत पदक जीता था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neeraj Chopra (@neeraj____chopra)

डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन
  • पहले प्रयास- 89.94
  • दूसरा- 84.37
  • तीसरा- 87.46
  • चौथा- 84.77
  • पांचवां- 86.67
  • छठा- 86.84

 

टोक्यो ओलंपिक चैंपियन के लिए अगला लक्ष्य संयुक्त राज्य अमेरिका में यूजीन में विश्व चैंपियनशिप होगा, जो 15 से 24 जुलाई तक चलेगा.