Hindi Newsportal

मेरी बात सुनी होती तो आज महा विकास अघाडी का जन्म ही नहीं होता, सत्ता परिवर्तन के बाद उद्धव ठाकरे का बयान

(Photo/@ANI)

0 902

मुंबई: महाराष्ट्र में हुए सत्ता परिवर्तन के बाद पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपना पहला बयान दिया है. ठाकरे ने बीजेपी को तंज कसते हुए कहा कि आने वाले अगले 5 सालों तक बीजेपी का कोनी भी नेता महाराष्ट्र का सीएम नहीं बनेगा.

 

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, ये जो कल हुआ, मैं पहले ही अमित शाह से कह रहा था कि 2.5 साल शिवसेना का मुख्यमंत्री हो और वही हुआ. पहले ही अगर ऐसा करते तो महा विकास अघाडी का जन्म ही नहीं होता. जिस तरह से सरकार बनी है और एक तथाकथित शिवसेना कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री बनाया गया है, मैंने अमित शाह से यही कहा था. ये सम्मानपूर्वक किया जा सकता था. शिवसेना आधिकारिक तौर पर(उस समय) आपके साथ थी. यह मुख्यमंत्री(एकनाथ शिंदे) शिवसेना के नहीं हैं

 

उन्होंने आगे कहा, मेरा गुस्सा मुंबई के लोगों पर मत निकालो. मेट्रो शेड के प्रस्ताव में बदलाव न करें. मुंबई के पर्यावरण के साथ खिलवाड़ न करें. साथ ही उन्होंने कहा कि मुंबई के पर्यावरण के साथ खिलवाड़ करना ठीक बात नहीं है.