Hindi Newsportal

दीपक पूनिया और साक्षी मलिक ने जीता गोल्ड, भारत के पास अब कुल 9 स्वर्ण पदक

0 501

नई दिल्ली: भारत के उभरते पहलवान दीपक पूनिया ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पाकिस्तान के रेसलर मोहम्मद इनाम को हराकर भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता.

 

दीपक पूनिया से पहले भारत के स्टार पहलवान और ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने भारत को स्वर्णिम शुरुआत दिलाई जबकि अंशु मलिक को डेब्यू करते हुए सिल्वर मेडल मिला. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अब तक भारत की झोली में कुल 24 पदक हैं. भारत को अब तक कुल 9 गोल्ड, 8 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल मिले हैं.

 

65 किलो वर्ग में बजरंग ने अपने पहले दौर में ही चार में से तीन मुकाबले जीते. उन्होंने फाइनल में कनाडा के लाचलान मैकनील को 9-2 से हराया. इससे पहले इंग्लैंड के जॉर्ज रैम पर तकनीकी श्रेष्ठता (10-0) से जीत दर्ज कर आसानी से फाइनल में जगह बनायी थी.

 

वहीं साक्षी मलिक ने 62 किग्रा के फाइनल में कनाडा की एना गोंडिनेज गोंजालेस को चित करके गोल्ड मेडल अपने नाम किया. यह साक्षी का कॉमनवेल्थ गेम्स में पहला गोल्ड मेडल है. इससे पहले वह कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं. वहीं, अंशु मलिक ने 57 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतकर देश का कुश्ती में खाता खोला.