Hindi Newsportal

जम्मू-कश्मीर: गुलाम नबी आज़ाद के समर्थन में 64 अन्य नेताओं ने दिया पार्टी से इस्तीफ़ा

0 366

जम्मू-कश्मीर: गुलाम नबी आज़ाद के समर्थन में 64 अन्य नेताओं ने दिया पार्टी से इस्तीफ़ा

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आज़ाद ने कुछ दिन पहले कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। बताया जा रहा था गुलाम पार्टी के कुछ फैसलों से नाराज़ चल रहे थे। गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे जे बाद पार्टी के कई अन्य नेताओं ने उनके समर्थन में कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उनमें पूर्व डिप्टी सीएम तारा चंद, पूर्व मंत्री माजिद वानी, घारू चौधरी, मनोहर लाल शर्मा, पूर्व विधायक बलवान सिंह, जम्मू कश्मीर कांग्रेस के सचिव नरिंदर शर्मा और महासचिव गौरव मगोत्रा शामिल हैं।

 

इन लोगों ने दिया इस्तीफा

 

तारा चंद (पूर्व डिप्टी सीएम), माजिद वानी (पूर्व मंत्री), बलवान सिंह (जम्मू कश्मीर कांग्रेस महासचिव) , घारू चौधरी (पूर्व मंत्री), मनोहर लाल शर्मा (पूर्व मंत्री), विनोद शर्मा, गुलाम हैदर मालिक, नरिंदर शर्मा, विनोद मिश्रा, परविंदर सिंह,मसूद, संतोष महनास,  अराधना अंदोत्रा, वरुण मंगोत्रा, संतोष मनजोत्रा, रसपौल भारद्वाज, रेहाना अंजुम, नीरज चौधरी, तीरथ सिंह, राजदेव सिंह, सरनाम सिंह, अश्विनी शर्मा, अशोक भगत, जगतार सिंह, बद्री शर्मा, मदन लाल शर्मा, दलजीत सिंह, करनैल सिंह, काली दास, गोविंद राम शर्मा, करण सिंह, केवल कृष्ण, राम लाल भगत, कुलभूषण कुमार, देवेंद्र सिंह बिंदू, समेत 64 लोगों ने इस्तीफा दिया है।