Hindi Newsportal

गौतम खेतान पर कार्रवाई से परहेज वाले HC आदेश को चुनौती देने वाली केंद्र की याचिका पर सुनवाई के लिए SC तैयार

Supreme Court (file photo)
0 737

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को केंद्र सरकार को काले धन (अघोषित विदेशी आय और संपत्ति) और कर अधिनियम के प्रभाव के प्रावधानों के तहत कार्रवाई करने से रोकने वाले दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली केंद्र सरकार की याचिका को सुनने के लिए सहमति व्यक्त की.

जस्टिस इंदिरा बनर्जी और संजीव खन्ना की खंडपीठ ने मंगलवार को याचिका पर सुनवाई करने के लिए सहमति जताई.

16 मई को, दिल्ली उच्च न्यायालय ने काले धन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले का सामना कर रहे व्यापारी गौतम खेतान को राहत दी थी. उच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार और आयकर विभाग को अधिनियम के प्रावधानों के तहत खेतान के खिलाफ मामले के इस मोड़ पर कोई कार्रवाई करने से मना कर दिया था.

केंद्र ने 16 मई के आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें कहा गया था कि 1 अप्रैल 2016 को लागू हुआ काला धन अधिनियम पूर्वव्यापी तरीके से लागू नहीं किया जा सकता है.

अदालत ने कहा था, “हम इस राय पर कायम हैं कि याचिकाकर्ता (गौतम खेतान) ने अंतरिम राहत दिए जाने के वैध कारण सामने रखे हैं.”

इसके साथ ही कहा गया, “शुरूआती दृष्टि से हम खुद को आधिकारिक उत्तरदाताओं (केंद्र और आयकर विभाग) की ओर से प्रस्तुत दस्तावेज़ों से असहमत पाते हैं.”

ALSO READ: मानहानि मामले में एमजे अकबर की दिल्ली की अदालत में पेशी

3,600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी चॉपर घोटाले के आरोपियों में से एक खेतान फिलहाल जमानत पर है. खैतान को एनफोर्समेंट निदेशालय ने 26 जनवरी को अधिनियम के तहत जांच के लिए गिरफ्तार किया था. अभियोजन पक्ष के अनुसार, खेतान ने अपतटीय खातों में लगभग 6,000 करोड़ रुपये जमा किए थे.

मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक अधिनियम, 2002 के तहत प्रावधानों के उल्लंघन के लिए खेतान के खिलाफ चार्जशीट भी दायर की गई है.