Hindi Newsportal

गुजरात: राजकोट के लोगों को मिली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की सौगात, पीएम मोदी ने हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का किया उद्घाटन 

0 598
गुजरात: राजकोट के लोगों को मिली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की सौगात, पीएम मोदी ने हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का किया उद्घाटन 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान का दौरा करने के बाद अब गुजरात में राजकोट के लोगों खास सौगात दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने आज गुरुवार को गुजरात के राजकोट में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन और निरिक्षण किया। उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहे।

गौरतलब है कि, 1,405 करोड़ की लागत से बना ये एयरपोर्ट जल्द ही खोल दिया जाएगा। 23,000 वर्गमीटर में बने इस एयरपोर्ट पर हर घंटे 1,280 यात्रियों के संचालन की क्षमता बताई जा रही है. एयरपोर्ट पर सोलर पावर सिस्टम, ग्रीन बेल्ट, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग जैसी सुविधाएं हैं। यहां से एयरबस ए-380, बोइंग 747, बोइंग 777 जैसे विमान उड़ान भर और लैंड कर सकेंगे।