Hindi Newsportal

कोलकाता: सीबीआई ने ली संदेशखाली के आरोपी शाहजहां शेख की कस्टडी

0 769

कोलकाता: सीबीआई ने ली संदेशखाली के आरोपी शाहजहां शेख की कस्टडी

संदेशखाली के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख को बड़ी जद्दोजहद के बाद सीबीआई को सौंप दिया गया है। शाहजहां शेख को पहले SSKM अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया। मेडिकल जांच के बाद शाहजहां शेख को कोलकाता में भबानी भवन पुलिस मुख्यालय वापस लाया गया। इसके बाद सीबीआई को उसकी कस्टडी सौंप दी गयी।

सीबीआई को शाहजहां शेख की कस्टडी लेने के लिए कड़ी मशक्क्त करनी पड़ी। जब सीबीआई की टीम शाहजहां शेख को पश्चिम बंगाल के पुलिस मुख्यालय से कस्टडी में लेने पहुंची थी। लेकिन वहां नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला। सीबीआई को इंतजार करवाया गया तो सीबीआई फिर से हाईकोर्ट पहुंची तो फिर इधर बंगाल पुलिस कस्टडी देने को तैयार हुई।

गौरतलब है कि इससे पहले कलकत्ता हाईकोर्ट से बुधवार को ही ममता सरकार को बड़ा झटका देते हुए साफ कहा था कि शाहजहां शेख को 4 बजकर 15 मिनट तक सीबीआई को सौंप दिया जाए। इसके बाद सीबीआई की टीम वहां पहुंच गई थी।

हाईकोर्ट के आदेश के बाद ममता बनर्जी सरकार को संदेशखाली और शेख शाहजहां के मामले पर सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली थी। उल्लेखनीय है कि ममता सरकार ने इस मामले पर तुंरत सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट से अपील कर डाली थी। लेकिन अदालत ने इस पर तुरंत सुनवाई करने से इनकार कर दिया था।

इस मामले पर भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा, “आज शेख शाहजहां जैसा गुंडा अगर मुंह खोले तो बहुत कुछ बाहर आ जाएगा… कुछ दिन बाद लोकसभा चुनाव है ऐसे में पूरे क्षेत्र को डराना, धमकाना यह सारे काम शेख शाहजहां और उसके गुंडे करते हैं, इन सबका फायदा इस सरकार को मिलता है…”