Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: जशोदाबेन की यह तस्वीर हालिया दिनों की नहीं है, भ्रामक दावे के साथ हो रही है वायरल

0 640
फैक्ट चेक: जशोदाबेन की यह तस्वीर हालिया दिनों की नहीं है, भ्रामक दावे के साथ हो रही है वायरल

 

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। यह तस्वीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन की है। जिसमें जशोदाबेन एक सफ़ेद रंग साड़ी पहनकर हाथ में एक काज लिए हुए हैं। इसी तस्वीर को सोशल मीडिया पर इस तरह शेयर किया जा रहा जैसे जशोदाबेन पीएम मोदी से उनकी शादी को लेकर सवाल कर रही हैं।

इसी तस्वीर को फेसबुक पर शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि ” मुझे भी 7 फेरों की गारंटी दी थी वह गारंटर पूरी हुई क्या #जसोद

फेसबुक पर वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

फैक्ट चेक:

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल तस्वीर हालिया दिनों की नहीं बल्कि पुरानी है।

वायरल तस्वीर को देखने पर हमें इसके पुराने होने की आशंका हुई। जिसके बाद हमने पड़ताल की। इस दौरान हमने वायरल तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान EconomicTimes की वेबसाइट पर नवंबर 26, 2014 को प्रकाशित लेख में वायरल तस्वीर मिली।

लेख के जानकारी दी गयी है। राज्यसभा में एक कांग्रेस सदस्य ने जशोदाबेन के सुरक्षा के लिए आरटीआई आवेदन दायर करने के मुद्दे उठाया, लेकिन स्पीकर ने उसे अस्वीकार कर दिया।

पुष्टि के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें गूगल पर TOI की वेबसाइट पर नवंबर 25, 2014 को प्रकाशित लेख में वायरल तस्वीर मिली।  लेख के मुताबिक यह वायरल तस्वीर उस दौरान की है जब पीएम मोदी की पत्नी जशोदाबेन ने अपनी सुरक्षा के संबंध में जानकारी हासिल करने के लिए मेहसाणा में RTI दायर की थी।

 

पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल तस्वीर हालिया दिनों की नहीं बल्कि साल 2014 के दौरान की है जब जशोदाबेन ने अपनी सुरक्षा के संबंध में जानकारी हासिल करने के लिए मेहसाणा में RTI दायर की थी