Hindi Newsportal

ऋषि सुनक बने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री, जानिए कौन हैं भारतीय मूल के ऋषि सुनक

0 524

ऋषि सुनक बने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री, जानिए कौन हैं भारतीय मूल के ऋषि सुनक

 

ब्रिटेन के कंजरवेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक यूनाइटेड किंगडम के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री बने। टोरी नेतृत्व की दौड़ में लिज़ ट्रस से हारने के दो महीने से भी कम समय के बाद, राजकोष के पूर्व यूके चांसलर ऋषि सुनक सोमवार को कंजर्वेटिव पार्टी के नेता बन गए। सुनक को 190 से अधिक सांसदों का समर्थन दिया मिला। वहीं उनकी प्रतिद्वंद्वि पेनी मोर्डंट 100 सांसदों का जरूरी समर्थन हासिल करने में विफल रहीं और इस रेस से बाहर हो गईं। इस तरह वह यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री बनने वाले भारतीय मूल के पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं।

जानिए कौन हैं ऋषि सुनक 

ऋषि सुनक इंफोसिस के सह संस्थापक और दिग्गज कारोबारी नारायण मूर्ति के दामाद हैं। ऋषि सुनक का जन्म 12 मई 1980 को ब्रिटेन के साउथम्पैटन में हुआ था। ऋषि के पिता डॉक्टर और मां एक दवाखाना चलाती थीं। ऋषि सुनक तीन बहन-भाई हैं जिनमें वे सबसे बड़े हैं।

ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के विंचेस्टर कॉलेज से राजनीतिक विज्ञान में पढ़ाई की, जिसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से की। ऑक्सफोर्ड में ऋषि सुनक ने फिलोसॉफी और इकॉनोमिक्स को पढ़ा. इसके बाद ऋषि सुनक ने स्टैनफोर्ड से एमबीए भी किया। इस दौरान वे यूनिवर्सिटी में स्कॉलर थे।

क्या हैं भारत से कनेक्शन

ऋषि के माता-पिता भारतीय मूल के थे। ऋषि सुनक के दादा-दादी का जन्म पंजाब प्रांत (ब्रिटिश इंडिया) में हुआ था, वे बाद में 1960 के दशक में अपने बच्चों के साथ ब्रिटेन में आकर बस गए थे। ऋषि सुनक के पिता का जन्म केन्या तो उनकी मां का जन्म तंजानिया में हुआ था। 12 मई 1980 को ब्रिटेन के साउथम्पैटन में ऋषि का जन्म हुआ।

राजनीती में शुरुआत 

साल 2015 में ऋषि सुनक पहली बार यूके की संसद में पहुंचे थे।  ऋषि सुनक ने यॉर्कशर के रिचमंड से जीत हासिल की थी। यूके के सबसे अमीर सांसदों में शामिल ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ब्रेग्जिट का समर्थन करने वाले नेताओं में से एक थे, जिस वजह से राजनीति में उनका कद तेजी से बढ़ता रहा। ऋषि सुनक ने पूर्व प्रधानमंत्री टेरिजा मे की कैबिनेट में जूनियर मिनिस्टर का पद भी संभाला है। इसके बाद साल 2019 में बोरिस सरकार में ऋषि सुनक ब्रिटेन के वित्त मंत्री का कार्यभार भी संभाल चुके हैं।