Hindi Newsportal

उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू को पीएम मोदी की विदाई

0 290

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को निवर्तमान उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू की उनके लंबे राजनीतिक जीवन में कई भूमिकाओं के लिए सराहना की और उन्हें उनके मजाकिया वन-लाइनर्स के लिए बधाई दी.

 

राज्यसभा में PM मोदी ने कहा, आज हम सब यहां राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू को उनके कार्यकाल के समापन पर धन्यवाद देने के लिए मौजूद हैं. यह इस सदन के लिए बहुत ही भावुक क्षण है. सभा के कई ऐतिहासिक क्षण आपकी गरिमामयी उपस्थिति से जुड़े हैं.

 

अनेक बार आप कहते रहे हैं कि मैं राजनीति से रिटायर हुआ हूं परन्तु सार्वजनिक जीवन से नहीं थका हूं. आपके अनुभवों का लाभ भविष्य में देश को मिलता रहेगा. हम जैसे अनेक सार्वजनिक जीवन के कार्यकर्ताओं को भी मिलता रहेगा

 

पीएम मोदी ने आगे कहा, हम इस वर्ष ऐसा 15 अगस्त मना रहे हैं जब स्वतंत्रता के बाद राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, लोकसभा अध्यक्ष और प्रधानमंत्री सब के सब ऐसे लोग हैं जो आज़ाद भारत में पैदा हुए, और सब के सब बहुत ही साधारण पृष्ठभूमि से आते हैं. ये देश के नए युग का प्रतीक भी है.

अगर हमारे पास देश के लिए भावनाएं हों, बात कहने की कला हो, भाषा की विविधता में आस्था हों तो भाषा, क्षेत्र हमारे लिए कभी भी दीवार नहीं बनती हैं ये आपने(एम. वेंकैया नायडू) सिद्ध किया है: राज्यसभा में PM मोदी