Hindi Newsportal

इलेक्ट्रिक वाहनों पर GST दर में कटौती, 12 फीसदी से घटकर 5 फीसदी हुआ

0 692

जीएसटी काउंसिल ने प्रदूषण ख़तम करने की ओर ठोस कदम उठाते हुए इलेक्ट्रिक व्हीकल पर जीएसटी की दर 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी करने का निर्णय लिया है. जीएसटी की नई दर एक अगस्त 2019 से लागू होगी.

काउंसिल की 36वीं बैठक के बाद एक आधिकारिक बयान में इसकी घोषणा की गई. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में बैठक विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई. वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर भी बैठक में मौजूद रहे.

टैक्स कटौती का यह फैसला इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए लिया गया है. ई-वाहनों के निर्माता भी जीएसटी में कटौती की मांग कर रहे थे.

ALSO READ: सीआरपीएफ का 81वां स्थापना दिवस आज, गृह मंत्री ने दी शुभकानाएं

बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किये गए 2019 बजट में वित्त मंत्रालय ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए लोन पर भी छूट की घोषणा की थी.

सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा था कि अगर कोई इलेक्ट्रिक वाहन खरीदता है, तो उसको लोन के ब्याज भुगतान पर 1.5 लाख रुपये तक की इनकम टैक्स डिडक्शन का फायदा दिया जाएगा.