Hindi Newsportal

आईएमडी की भविष्यवाणी, नई दिल्ली में हल्की बारिश के आसार, अगले 5 दिनों में तापमान में होगी गिरावट

rain: फाइल इमेज
0 233

नई दिल्ली: बुधवार को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया.

 

आईएमडी (भारत मौसम विज्ञान विभाग) के पूर्वानुमान के अनुसार, नई दिल्ली में शुष्क गर्मी, जो लगभग दो सप्ताह तक चली, अब बुधवार को गरज या बिजली चमक सकती है. बुधवार को न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा जो 40 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.

 

मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आंधी-तूफान को देखते हुए अगले पांच दिनों यानी 20 जून तक के लिए नई दिल्ली को मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है.

 

वहीं रांची और असम में आज बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक रांची में आज बादल छाए रहने के साथ बारिश होगी. वहीं दूसरी ओर असम, गुवाहाटी में बारिश की वजह से कई जगहों पर जलभराव हुआ.